देश – Best Inverter With Battery For Home: एकदम नई टेक्नोलॉजी वाले ये पावरफुल इन्वर्टर लो वोल्टेज में देंगे लंबा बैटरी बैकअप #INA

Best Inverter With Battery For Home: इस लेख में होम इन्वर्टर के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो लो वोल्टेज में भी हाई परफॉर्मेंस देते हैं. इनमें सिंगल बैटरी आसानी से कनेक्ट की जा सकती है और यूए इस्तेमाल करने में भी काफी आसान हैं. इन्‍हें घर के अलावा ऑफिस या शॉप कहीं भी लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये इन्वर्टर आसानी से इंस्टॉल हो सकते हैं और कंपनी की तरफ से वारंटी के साथ आ रहे हैं. ये इन्वर्टर कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं. पावर कट हो जाने पर इन्हें काफी सारे डिवाइस कनेक्ट किया जा सकता है और ये सबसे कम बिजली की खपत लेते हैं. 

इनके साथ आ रही बैटरी कई घंटे का बैकअप देती है और एक साथ कई सारे इलेक्ट्रिक अप्लायंस का लोड थाम लेती हैं और इनके रहते हुए पावर कट की टेंशन नहीं होती है. यूज़र्स ने भी Home Inverter With Battery तो टॉप रेटिंग्स दी है. ये इन्वर्टर इको फ्रेंडली है और इनकी बैटरी काफी तेजी से चार्ज होती है. इन इनवर्टर से आप फ्रिज, कंप्यूटर, एलईडी टीवी, लैपटॉप, ट्यूबलाइट और पंखा सभी कुछ एक साथ चला सकते हैं. 

Best Inverter With Battery For Home लो वोल्टेज में भी बैटरी को करेंगे फुल चार्ज

इनमें हैवी अप्लायंस मोड भी मिलता है. जिससे लगभग सभी अप्लायंस को आसानी से पावर सप्लाई मिलती है. इन ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग Best Inverter For Home को देखरेख की भी ज्यादा जरुरत नहीं होती है, तो देखें यहां टॉप-5 ऑप्शन और जानें कीमत के बारे में. 

1. Luminous Inverter & Battery Combo for Home

हाई ग्रेड प्लास्टिक मटेरियल से बने इस इन्वर्टर में इको मोड मिल रहा है, जो पर्यावरणीय इफ़ेक्ट को कम करने के लिए बिजली की खपत को एडजस्ट करता है. इसके साथ आ रही बैटरी को सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है. बेहतरीन फिट और उपयोग में आसानी के लिए डिज़ाइन की गई हमारी बैटरी को ऑपरेट करना काफी आसान है. 

Luminous Inverter & Battery Combo for Home

यहां देखें 

इन्वर्टर सभी प्रकार की बैटरी को सपोर्ट करता है और इन्वर्टर पर 2 साल और इन्वर्टर बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है. Home Inverter With Battery को घर, ऑफिस और दुकान पर आसानी से लगाया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करना भी सेफ है. Luminous Inverter With Battery Price: Rs15,759

2. Okaya Inverter & Battery Combo

टू स्टेज के थर्मल प्रोटेक्शन के साथ आ रहा होम इन्वर्टर से आप फ्रिज, टीवी, लाइट और पंखा जैसे अप्लायंस को आसानी से चलाया जा सकता है. इस पर 36 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. इन्वर्टर लो वोल्टेज में भी आसानी से चार्ज हो जाता है. इसमें ओवरलोड और लो बैटरी का इंडिकेशन दिया गया है और इन्वर्टर में एक बैटरी आसानी से सपोर्ट करती है. 

Okaya Inverter & Battery Combo

यहां देखें 

इन्वर्टर बैटरी का नया एक्स्ट्रा बैकअप डिजाइन है, जिससे बैटरी का पावर बैक अप लंबे समय तक का होता है. घर, ऑफिस और दुकानों के लिए Best Inverter For Home को ख़ास डिज़ाइन किया गया है. Okaya Inverter With Battery Price: Rs16,999

3. Livguard Inverter & Battery Combo

ब्लैक कलर का स्टाइलिश इन्वर्टर एक बैटरी को सपोर्ट करता है और इसमें 3 साल की वारंटी मिल रही है. लाइट कट जाने पर इस इन्वर्टर सीलिंग फैन, एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाइट, रूम कूलर, लैपटॉप, कंप्यूटर वाईफाई राउटर, सेट टॉप बॉक्स, एलईडी, फ्रिज एक साथ चला सकते हैं और इसमें इनवर्टर ड्यूल थर्मल प्रोटेक्‍शन दिया गया है. इसे इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सुरक्षित है. 

Livguard Inverter & Battery Combo

यहां देखें 

यूज़र्स ने भी Best Inverter With Battery For Home को टॉप रेटिंग्स दी है साथ ही घर, ऑफिस और दुकान के लिए विश्वसनीय इन्वर्टर साबित होता है. यह एक्स्ट्रा बैकअप वाला इन्वर्टर स्मार्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है. Livguard Inverter With Battery Price: Rs16,299 

4. Genus Inverter Battery Combo

कम बैटरी कट, ओवर लोड, शॉर्ट सर्किट और ज्यादा टेम्प्रेचर से इन्वर्टर सेफ्टी जैसी सुविधाओं के साथ आ रहा इन्वर्टर बेजोड़ ताकत और टिकाऊपन से लैस है. इन्वर्टर की क्वालिटी, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ़ की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लाइट कट जाने पर इस इनवर्टर से आप काफी सारी डिवाइसेज एक साथ चला सकते हैं, जिससे आपके लिए किफायती साबित होता है. 

Genus Inverter Battery Combo

यहां देखें 

इन Best Inverter For Home से लो वोल्टेज की टेंशन नहीं रहती है और यह कम बिजली में भी बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसे यूज़र्स की तरफ से काफी अच्छा फीडबैक भी मिला है. Genus Inverter With Battery Price: Rs21,999

5. V-Guard Inverter & Battery Combo 

इन्वर्टर में एलईडी डिस्प्ले लगी है जो बैटरी की कंडीशन, चार्ज लेवल और बैकअप टाइम के बारे में रियल टाइम की जानकारी दिखाती है. पावर कट हो जाने पर इस इन्वर्टर काफी सारे डिवाइस कनेक्ट कर सकता है. यह कई घंटे के बैकअप के साथ आता है और इस्तेमाल करने में भी आसान है. 800 पावर वाट का यह इन्वर्टर बिजली की भी कम खपत करता है.

V-Guard Inverter & Battery Combo

यहां देखें 

इसमें बैटरी ग्रेविटी बिल्डर दिया गया है, जो बैटरी की लाइफ को लंबा बनाने में मददगार साबित हो सकता है. इसमें हैवी अप्लायंस मोड भी मिल रहा है। यूज़र्स ने भी Best Inverter With Battery For Home को यूज़र्स ने काफी पसंद किया है. V-Guard Inverter With Battery Price: Rs21,470

Best Inverter With Battery For Home में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News