देश – Best Western Sarees ने किया फैशन वर्ल्ड में कमाल, नहीं हटेगी देखने वालों की नजर, मात्र 497 रुपये में करें ऑर्डर #INA
Best Western Sarees: वेस्टर्न डिजाइन की साड़ियों ने फैशन वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है. शिल्पा शेट्री, प्रियंका चोपड़ा से लेकर जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे तक इस तरह की साड़ियों को कैरी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी यह साड़ी स्टाइल छाए हुए है. अगर आप भी कॉलेज फेस्ट या फिर ऑफिस पार्टी में पहनकर जाने के लिए स्टाइलिश डिजाइन की साड़ियां ढूंढ रही हैं, तो यूनिक डिजाइन की साड़ियों को ले सकती हैं. यहां हमने टॉप रेटिंग और ट्रेंडी लुक वााली साड़ियों को लिस्ट किया है, जो इस वक्त सबसे ज्यादा बिक रही हैं. इनमें आपको लाइटवेट फैब्रिक और स्मूद टेक्सचर मिलेगा. इन साड़ियों को पूरे दिन पहनकर रहा जा सकता है.
तो आइए देखते हैं ट्रेंड में चल रही इन साड़ियों की लिस्ट को और चुनते हैं अपने लिए सबसे बेहतरीन साड़ी. विवाहित महिलाएं भी इन साड़ियों को वेडिंग फंक्शन जैसे ऑकेजन पर पहन सकती हैं. इनके साथ आपको ज्यादा मेकअप नहीं करना पड़ेगा. लाइटवेट ज्वैलरी के साथ भी ये साड़ियां आप पर खूब फबेंगी. इनके साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिल रहा है, जिसे आप अपने तरीके से सिलवा सकती हैं. साड़ी में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. अगर आपको कोई Ready Made Sarees पसंद नहीं आती है, तो आप उनके अन्य विकल्पों को चुन सकती हैं. ये बजट फ्रेंडली रेंज की साड़ियां हैं, जिन्हें आप आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं. इनके साथ आपको केवल लाइट मेकअप करना होगा और आपका ओवरऑल लुक खिल उठेगा.
Amazon Sale 2024 83% की छूट पर दे रहा Reception Sarees For Bride
Best Western Sarees अट्रैक्टिव एथनिक लुक के लिए कैरी कर रही हैं लड़कियां
आजकल साड़ियां भी कई डिजाइन की आने लगी हैं. प्योर ट्रेडिशनल लुक से लेकर मॉडर्न ग्लैमरस लुक तक के लिए अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक मटेरियल की साड़ियां बनाई जा रही हैं. अगर आप यंग एज्ड लड़की हैं और ग्लैमरस लुक के लिए वेस्टर्न डिजाइन की साड़ियां ढूंढ रही हैं, तो हमारे इस लिस्ट को एक्सप्लोर कर सकती हैं. यहां हमने ट्रेंडी डिजाइन की वेस्टर्न साड़ियों को लिस्ट किया है, जो इस वक्त सबसे किफायती दाम में मिल रही हैं.
1. Womanista Women’s Satin Sarees
यह मॉव कलर की बेहद खूबसूरत और लाइटवेट साड़ी है, जो सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद करने वाली लड़कियों को जरूर पसंद आएगी. सैटिन की इस साड़ी में आपको स्लिम फिट लुक मिलेगा. कम मेहनत में ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए आप इस साड़ी को ले सकती हैं. इसकी लेंथ 6 मीटर है. फेस्टिवल. पार्टी, वेडिंग फंक्शन या फिर एनिवर्सरी पर पहनने के लिए यह अच्छी Western Saree Party Wear है.
इसपर स्ट्रिप पैटर्न डिजाइन है. इसके साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिल रहा है, जिसे आप स्टाइलिश तरीके से सिलवा सकती हैं. इसमें मैजेंटा कलर साड़ी ऑप्शन है. ब्लाउज पीस की लेंथ 0.8 मीटर है. ग्रे कलर के ब्लाउज पीस में ग्लीटर स्टोन भी है. Womanista Women’s Satin Sarees Price: Rs 799
2. Shiv Textiles Women’s Saree
आजकल कॉलेज गोइंग लड़कियां भी त्योहारों पर साड़ी पहनना बेहद पसंद कर रही हैं. उनके ट्रेंडी टेस्ट को देखते हुए हमने बांधनी डिजाइन की इस साड़ी को लिस्ट में शामिल किया है. पर्पल कलर की यह साड़ी आपको कॉन्पफिडेंट मॉडर्न लुक देती है. ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ इस साड़ी को आप पेयर कर सकती हैं. इस Ready Made Sarees की खास बात यह है कि इसे ट्यूब टॉप के साथ भी पेयर किया जा सकता है.
इस साड़ी को आप व्हाइट ब्लैक या फिर पर्पल किसी भी कलर के ब्लाउज या टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. इसमें आपको 5.6 मीटर लेंथ की साड़ी और 0.8 मीटर का ब्लाइज पीस मिल रहा है. जॉर्जेट की इस साड़ी को आप हैंडवॉश कर सकती हैं. Shiv Textiles Women’s Saree Price: Rs 497
3. Womanista Women’s Saree with Cape
कैमल बेज कलर की यह साड़ी इतनी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है कि इसे आप देखते ही ऑर्डर कर डालेंगी. इसे पहनना बहुत आसान है. इस साड़ी को आप 2 मिनट में ड्रेप कर लेंगी. यह रेडीमेड साड़ी है. इसे कैरी कर आपको ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह का लुक मिलता है. वेडिंग रिसेप्शन जैसे ऑकेजन पर पहनने के लिए यह अच्छी Western Saree Party Wear है. कैमल बेज कलर की इस साड़ी को पहनकर आपको सुपर ट्रेंडी लुक मिलेगा.
यह सैटिन फैब्रिक की साड़ी है. इसका ब्लाउज पीस सॉलिड ड्युपियन फैब्रिक का है. इसमें आपको लाइक्रा फैब्रिक की इलास्टिसिटी भी मिलेगी. इस साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है. पतली लड़कियों के लिए यह अच्छी साड़ी है. इसमें वो सुपर ग्लैमरस दिखेंगी. 0.8 मीटर के ब्लाउज पीस को आप अपने साइज और फिटिंग के हिसाब से सिलवा सकती हैं. Womanista Women’s Saree with Cape Price: Rs 939
यह भी पढ़ें: बनारसी सिल्क साड़ी पर 83% का महा डिस्काउंट! Amazon Festival Sale 2024 में हो रही है ताबड़तोड़ बिक्री
4. Sidhidata Women’s Full Crushed Saree
बोल्ड लुक के लिए डार्क ग्रीन कलर की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है. इस कलर की साड़ी में आपको मॉडल लुक मिलेगा. अगर आप किसी कॉलेज फंक्शन या फिर ऑफिस पार्टी में जा रही हैं, तो कर्श्ड डिजाइन वाली इस साड़ी को पहन सकती हैं. इस साड़ी में प्लेटेड पैटर्न है. सॉलिड कलर की इस साड़ी को आप ब्लैक या फिर मैचिंग कलर के ब्लाइज के साथ पेयर कर सकती हैं. 5.6 मीटर की इस Best Western Sarees के साथ आपको 0.80 मीटर का ब्लाउज पीस मिल रहा है.
हैवी सैटिन फैब्रिक की यह साड़ी शाइनिंग टेक्सचर देती है. स्टाइलिश कैजुअल लुक के लिए यह साड़ी सूटेबल है. इसे आप फैमिली गेट टुगेदर, रेगुलर या फिर नॉर्मल पहनने के लिए ले सकती हैं. किसी खास को गिफ्ट करने के लिए भी यह साड़ी बेहतरीन ऑप्शन है. Sidhidata Women’s Full Crushed Saree Price: Rs 699
5. Bollyclues Women’s Georgette Saree
यूनिक और ट्रेंडी फैशन को फॉलो करने वाली लड़कियां हमेशा कुछ नया और एक्सपेरिमेंटल कैरी करना चाहती हैं. अगर आपको भी फैशन वर्ल्ड से अपडेटेड रहना पसंद है और आप ट्रेंडी कलर की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो पिस्ता ग्रीन कलर की यह साड़ी ले सकती हैं. जॉर्जेट की यह सााड़ी लाइटवेट है और इसे कैरी करना आसान है. इस Ready Made Sarees के साथ अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिल रहा है.
ब्लाउज का फैब्रिक मटेरियल माटी है. साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है. कॉफी कलर के 0.80 मीटर के ब्लाउज पीस को आप कई तरह से स्टिच करवा सकती हैं. पूरी साड़ी पर सीक्वेंस वर्क है. इस साड़ी को आप ड्राय क्लीन कर सकती हैं. बॉर्डर कटआउट डिजाइन का है. Bollyclues Women’s Georgette Saree Price: Rs 1,299
Best Western Sarees में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.