देश – Big Achievement: मोदी सरकार में और बढ़ी सेना की ताकत, उतारी रॉबोटिक डॉग्स आर्मी, दुश्मनों का निकालेगी दम! #INA

Indian Army Robotic Dog: मोदी सरकार में लगातार सेना की ताकत बढ़ रही है. राजस्थान के जैसलमेर में सीमा पर रॉबोटिक डॉग्स को उतारा गया है. परीक्षण में इन रॉबोटिक डॉग्स ने जिस तरह से जवानों के साथ दम दिखाया. उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ये रॉबोटिक डॉग्स आर्मी इतनी खतरनाक होगी कि कुछ ही सेकेंड्स में ही दुश्मनों का दम निकाल देगी. परीक्षण में सफल रहे इन रॉबोटिक डॉग्स की जल्द ही सीमा पर तैनाती देखने को मिल सकती है. आइए इन रोबोटिक्स डॉग्स की खूबियां जानते हैं.

जरूर पढ़ें: Analaksya: PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नई छलांग, IIT कानपुर ने की चमत्कारिक खोज, अदृश्य हो पाएंगे जेट

सैन्य अभ्यास में रोबोटिक डॉग्स

जैसलमेर के फॉरवर्ड ऑपरेशनल बेस पर 14 से 21 नवंबर तक एक सैन्य अभ्यास आयोजित हुआ, जिसमें सेना की बैटल एक्स डिवीजन ने इन रोबोटिक डॉग्स का इस्तेमाल किया. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस अभ्यास में 50 से अधिक जवानों ने और 10 रोबोटिक डॉग्स ने हिस्सा लिया. ये रोबोटिक डॉग्स काफी खूबियों से लैस हैं, जो हर तरह से दुश्मनों के छुक्के छुड़ाने में सक्षम बताए जा रहे हैं. सीमा पर पेट्रोलिंग के अलावा अन्य कई तरह से ये सैनिकों की मदद करेंगे. 

जरूर पढ़ें: Big News: Bangladesh के खिलाफ एक्शन के मूड में भारत! तो क्या चिन्मय को अरेस्ट कर आग से खेल रही यूनुस सरकार?

रोबोटिक डॉग्स ने क्या किया? 

पोखर फायरिंग रेंज में रोबोटिक डॉग ने भारतीय सेना की बेटल एक्स डिवीजन के साथ अभ्यास किया है. बेटल एक्स डिवीजन के अभ्यास में इन रोबोटिक डॉग्स (Robotic Dog Military) ने दुश्मनों के ठिकानों की जानकारी देने हथियार पहुंचाने और युद्ध क्षेत्र में जवानों को सुरक्षित रखने जैसे कई कार्यों को अंजाम दिया. रोबोटिक डॉग्स के सफल परीक्षण के बाद भारतीय सेना ने खुशी जताई.  

रोबोटिक डॉग्स की खूबियां

  • रोबोटिक डॉग्स सेना की दुश्मनों को ढूंढने में मदद करेंगे. उनकी सामान की सप्लाई में मदद करेंगे. 

  • ये डॉग्स थर्मल कैमरा हाई रेजोल्यूशन सेंसर और रडार से लैस हैं, जो बर्फ, रेगिस्तान, जमीन और ऊंचाई वाले इलाकों में हर बाधा को पार करने में सक्षम हैं.

  • आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोबोटिक डॉग्स 10 किलोमीटर के लंबे दायरे में काम कर सकते हैं. वाईफाई और 4G LT तकनीक से ऑपरेट होते हैं. 

  • इन रोबोटिक डॉग्स की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है. एक घंटे चार्ज करने के बाद ये लगातार 10 घंटे तक काम कर सकते हैं. 

जरूर पढ़ें: India China: चीन के नहले पर भारत का दहला, बनाया ऐसा ‘अद्भुत’ हथियार, चुटकियों में करेगा Fighter Jets की खात्मा

रोबोटिक डॉग्स: कैसे करते हैं काम?

ये रोबोटिक डॉग सेंसर्स के जरिए से काम करते हैं. इनमें एक रिमोट कंट्रोल यूनिट होती है, जिससे इनको मॉनिटर किया जाता है. इनकी ऑपरेशनल काफी अच्छी है. सेना के जवान दूर बैठे हुए 10 किलोमीटर के दायरे में इन रोबोटिक डॉग को ऑपरेट कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल निगरानी और दुर्गम-जोखिम भरे इलाकों में सेना को सामान की सप्लाई में कर सकते हैं.

जरूर पढ़ें: Subhadra Yojana: जानिए, क्या है सुभद्रा योजना, 20 लाख महिलाओं के खाते में जमा किस्त, खुशी से खिले चेहरे



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science