देश – Big News: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड, इतनी है खतरनाक #INA

Lady Don Anu Dhankar Arrested: लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को पुलिस ने अरेस्ट किया कर लिया है. पुलिस ने अन्नू धनखड़ को नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. वो हिंमाशु भाऊ गैंग से जुड़ी हुई है. लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को गैंगस्टर हिमांऊ भाऊ की गर्लफ्रेंड बताया जाता है. अन्नू धनखड़ की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट हत्याकांड में पुलिस को लेडी डॉन अनु धनखड़ की तलाश थी.

शख्स के मर्डर में थी लिप्त

बर्गर किंग आउटलेट में अमन नाम के शख्स का मर्डर हुआ था. तब मृतक शख्स की पहचान अमन के रूप में सामने आई थी. अमन के मर्डर से पहले लेडी डॉन अन्नू को उसके साथ देखा गया था. जैसे ही अमन पर फायरिंग हुई वैसे ही मौका पाकर लेडी डॉन अन्नू मौके से फरार हो गई थी. इस हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, जिनमें अन्नू को देखा गया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. 

हिमांशु भाऊ ने ली थी मर्डर की जिम्मेदारी

एक रिपोर्ट के अनुसार, लेडी डॉन अन्नू ने ही मृतक अमन को बर्गर किंग आउटलेट में बुलाया था. कहा जाता है कि अमन का मर्डर पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया था. शूटरों ने 38 राउंड फायरिंग कर अमन को मौत की नींद सुला दिया था. घटना के कुछ घंटों बाद हिमांशु भाऊ ने अमन के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. हिमांशु भाऊ के अभी विदेश में होने के दावे किए जाते हैं. तभी से पुलिस को अन्नू की तलाश थी.

कौन हैं लेडी डॉन अन्नू धनखड़?

  • लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को क्राइम की दुनिया की सबसे खतरनाक क्रिमिनल बताया जाता है. उसे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड और उसकी राइट बताया जाता है.
  • लेडी डॉन अनु बहुत बातूनी है. वो तकनीक इस्तेमाल करने में माहिर है. वो सड़कों-गलियों की जानकार है. उसकी इन्हीं खूबियों की वजह से गैंग में उसका कद बढ़ गया.  


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science