देश – Bigg Boss 18: ईशा को कंधे पर बैठाकर चले अविनाश, बनाया टाइम गॉड, अब खुद पछता रहे? #INA

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. इस समय घर में नए टाइम गॉड को लेकर लड़ाई चल रही थी, जिसमें विवियन, अविनाश और रजत ने मिलकर ईशा सिंह (Esha Singh) को घर का नया टाइम गॉड बना दिया है. वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) एक बार फिर से टाइम गॉड बनने से चूक गए  और शिल्पा ने एक बार फिर से उन्हें धोखा दे दिया. वहीं ईसा को टाइम गॉड बनाकर अविनाश पछताते नजर आए. 

शिल्पा ने फिर करणवीर को दिया धोखा

शो में नया टाइम गॉड बनने के लिए घरवालों के बीच में टास्क हुआ. इस दौरान तीन दावेदार विवियन डीसेना, ईशा सिंह और एडिन को  रजत दलाल, करणवीर मेहरा और अविनाश ने एपने कंधों पर उठाया. वहीं करणवीर टाइम गॉड का टास्क एडिन को जिताना चाहते थे. लेकिन शिल्पा इस टास्क की संचालक थी और उन्होंने करणवीर को रुकने के चलते टास्क से बाहर कर दिया. घरवाले शिल्पा के डिसीजन को अनफेयर बताते हैं लेकिन वह ईशा को  टाइम गॉड बनाती है. फिर करणवीर शिल्पा से नाराज हो जाते हैं. 

 

ईशा ने अपने ही दोस्तों की लगाई क्लास

वहीं अविनाश की मदद से ईशा घर की नई टाइम गॉड बन गई है. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें  टाइम गॉड बनते ही ईशा के रंग बदल गए हैं. वह घरवालों को उनकी ड्यूटी से भागने का एक मौका नहीं दे रहीं. दिलचस्प बात यह है कि वो अपने दोस्त विवयम और अविनाश से भी काम करवा रही हैं. वहीं प्रोमों में अविनाश कहते हैं- ‘टाइम गॉड मुझे, विवियन और तजिंदर को अपनी प्रायॉरिटी बता कर हम तीनों से ही काम करवा रही है. बहुत बड़ी गलती हो गई जो हमने उसे टाइम गॉड बनाया. अब क्या अविनाश और ईशा के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी, ये अपकमिंग एपिसोड से पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस की इस हसीना पर फिसला मोहम्मद सिराज का दिल, एक लाइक ने खोल दी सीक्रेट डेटिंग की पोल?

ये भी पढ़ें- Sofia Ansari ने बिकनी में शेयर किया सेक्सी Video, लोगों को दिख गया प्राइवेट स्पॉट का टैटू



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News