देश – Bigg Boss 18: Shehzada Dhami ने पहले ही दिन Chum Darang संग की ऐसी हरकत, लोगों ने लगाई लताड़ #INA
Shehzada Dhami-Chum Darang: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की शुरुआत हो चुकी है. शो में 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री कर ली है और ये तीन महीने तक घर में बंद रहेंगे. हालांकि एक-एक करके कंटेस्टेंट निकलते जाएंगे. प्रीमियर पर ही कई कंटेस्टेंट स्टेज पर बहस करते दिखें. वहीं, घर में पहले ही बवाल मच गया है. दरअसल, शहजादा धामी ने घर में जाते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए, उन्होंने चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाया. वहीं शहजादा को ऐसे देख अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं.
चुम दरांग के नाम का उड़ाया मजाक
दरअसल,ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके शहजादा धामी (Shehzada Dhami) की बिग बॉस के घर के अंदर अविनाश मिश्रा के साथ काफी काफी बातचीत हो रही है. दोनों घर में गार्डन एरिया में बैठे दिखे, तभी शहजादा चुम के नाम का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि इसका नाम सिर्फ चुम है… तब अविनाश बोलते हैं कि नहीं… पूरा नाम कुछ होगा, लेकिन शहजादा मानते नहीं है और बोलते हैं, ‘अरे चुम ही है.’ फिर तभी वहां चुम दरांग की एंट्री होती है और वो अपना पूरा नाम बताती हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग शहजादा को ट्रोल कर रहे हैं. बता दें, सलमान को भी स्टेज पर शहजादा काएटीट्यूड पसंद नहीं आया था और उन्होंने इनसे इसे ठीक करने की बात कही थी.
#ShehzadaDhami doesn’t know what he is saying, it is very wrong, don’t make fun of anyone’s name..
Fellow me ☺-@Xotakhabri07#BiggBoss #BiggBoss18 #Avinash #TajinderBagga #BB18 #ChumDarang pic.twitter.com/jnlMliRgnn
— Xota Khabri 🕵♀️🐦 (@Xotakhabri07) October 7, 2024
शहजादा को ट्रोल कर रहे लोग
शहजादा का चुम के नाम का मजाक उड़ाने वाला वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कहा- ‘नाम का मजाक बनाना, हंसने की बात नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शहजादा अब यहां रेसिस्ट बन रहा है, वो चुम दरांग का मजाक बना रहा है.’ तीसरे ने शहजादा धामी के साथ-साथ अविनाश मिश्रा को भी ट्रोल किया- ‘शहजादा और अविनाश साथ मिलकर चुम दरांग के नाम का मजाक बना रहे हैं. क्यों? इन्हें इनकी हरकतों की वजह से शो से निकाला होगा.’ बता दें, घर में 18 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है, जिनमें शिल्पा शिरोडकर,शहजाद धामी, चाहत पांडे तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, ईशा सिंह, गुणरत्न सदावर्ते, करण वीर मेहरा का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ‘खुदकुशी कर लेता…’, इस कंटेस्टेंट ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर पर लगाया ये बड़ा आरोप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.