देश – BKC metro station Fire: मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में लगी आग, स्टेशन में फैला धुआं, मची अफरा तफरी #INA

BKC metro station Fire: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. यह घटना दोपहर एक बजे की है. आग बेसमेंट से लग गई थी. इसके बाद  कमरे के अंदर रखे फर्नीचर को आग ने पकड़ लिया. आग पर काबू पाने का प्रयास हो रहा है. ऐसे में मेट्रो की यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं. एंट्री/एग्जिट ए4 के बाहर ही आग लगी. इसकी वजह से स्टेशन में धुआं घुस गया. 

बेसमेंट में लकड़ी के भंडारण में लगी आग

बीएमसी के अनुसार, आग मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में रखी लकड़ी के भंडार में लग गई. यहां पर फर्नीचर रखे गए थे. एहतियात के तौर पर यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया. इस तरह से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई. इससे पहले बीएमसी ने कहा कि आग बीकेसी मेट्रो स्टेशन के सामने मौजूद आयकर कार्यालय के नजदीक कचरे के ढेर में लगी थी.

ये भी पढ़ें: आदिवासी समाज ने भारत की आजादी के लिए नेतृत्व किया, पहले की सरकारों ने इनकी परवाह नहीं की: PM मोदी

हादसे में कोई हताहत नहीं 

अधिकारियों के अनुसार, बीकेसी मेट्रो स्टेशन को परिचालन को लेकर अस्थायी रूप से बंद कर दिया   गया है. मगर मुंबई मेट्रो लाइन तीन का बाकी हिस्सा पूरी तरह से चालू है. बीएमसी का कहना है कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News