देश – Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, खत्म हो जाएगी ये परेशानी #INA

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम इंडिया के फैंस के बीच संशय की स्थिति है. फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन होगा. इस शंका के बीच एक बेहद अच्छी खबर आई है. 

इस खिलाड़ी की फिल्ड पर दमदार वापसी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया स्कवॉड में फिटनेस की वजह से मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली थी. शमी ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने खेलने का फैसला किया और बंगाल के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच की पहली पारी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी. 

क्या बोर्ड देगा मौका?

रणजी ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्कवॉड में जगह देगा. ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे हैं जो फिलहाल प्रभावी फॉर्म में हैं. आकाश दीप युवा हैं तो सिराज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं. 

ऐसे में अगर इस टीम में शमी की एंट्री हो जाती है तो फिर बुमराह के साथ उनकी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल सकती है. शमी की पेस और स्विंग भारत के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है. बहरहाल, शमी को टीम में शामिल करने का आखिरी फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को लेना है.

ऑस्ट्रेलिया में रहा है शानदार रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट खेले हैं और 31 विकेट लिए हैं. 56 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. ओवर ऑल शमी ने अब 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 229 विकेट उनके नाम है.    

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: रिटेन होकर कर लिया अपना बड़ा नुकसान, ऑक्शन में जाता तो मिलते कम से कम 12 करोड़

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले इस विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे शिखर धवन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले RCB के खिलाड़ी का धमाल, 8 छक्के और 18 चौके लगाते हुए जड़ा तूफानी दोहरा शतक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News