देश – Border-Gavaskar Trophy से पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका #INA

ICC odi bowler rankings: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरु हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज काफी अहम हैं. अगर भारत को ये टेस्ट सीरीज जीतनी है तो इन दोनों ही तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहने वाला है. लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही दोनों के लिए एक बुरी खबर है.

बुमराह और सिराज को झटका 

आईसीसी ने गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टॉप 10 की सूची में शामिल तो हैं. दोनों की रैंकिंग में सुधार भी हुआ है लेकिन टॉप 5 में इन दोनों में से कोई नहीं है. बुमराह 2 स्थान उपर चढ़कर 645 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं सिराज 2 स्थान उपर चढ़कर 643 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं. टॉप 10 में कुलदीप यादव भी हैं. 1 रैंक के घाटे के साथ वे चौछे स्थान पर हैं. 

पाकिस्तानी गेंदबाज पहुंचा टॉप पर

आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) नंबर 1 रैंक पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न 3 वनडे मैचों की सीरीज में अफरीदी का प्रदर्शन शानदार रहा था. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 8 विकेट झटक पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. अब इसका उन्हें इनाम भी मिल गया है. अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए वे अब वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं.

दमदार वापसी

शाहीन अफरीदी लगभग 15 दिन पहले तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इसी वजह से उन्हें बाबर आजम और नसीम शाह के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैचों से ड्रॉप भी कर दिया गया था. लेकिन ड्रॉप होने के बाद उनकी वापसी दमदार रही है और वे 3 स्थान की छलांग लगाते हुए वनडे फॉर्मेट के नए सरताज बन गए हैं.   

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कभी माना जाता था हार्दिक पांड्या का विकल्प, मेगा ऑक्शन में मुश्किल से मिलेगा खरीददार

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 2 टीमें नहीं कर पाएंगी RTM का इस्तेमाल, जानें क्यों?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज के लिए RCB, KKR और LSG लगा सकती हैं बड़ी बोली

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science