देश – BPSC टीचर 3.0 भर्ती का रिजल्ट अगले सप्ताह के अंदर, आयोग ने दी अपडेट #INA

BPSC TRE Teacher 3.0 recruitment Result: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली टीचर 3.0 परीक्षा के नतीजे घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट आई है. बीपीएससी ने कहा है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 का रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर जारी किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया है कि एक सप्ताह के अंदर नए रोस्टर के हिसाब से टीआरई का रिजल्ट होने के संभावना है. आयोग ने बुधवार को प्राइमरी और मीडिल भर्ती का कैटगरी वाइज वैकेंसी अपडेट रोस्टर जारी किया जाएगा.

वैकेंसी का नया रोस्टर जारी होने वाला है

टीजीटी और पीजीटी (क्लास 9 से 12) की वैकेंसी का रोस्टर अब जारी होने वाला है. क्लास 9 से 12 वर्ग का रिजल्ट भी बाद  में आएगा. पहले प्राइमरी और मीडिल स्कूल टीचर वर्ग रिजल्ट जारी होने की संभावना है. तीसरे चरण की टीचर भर्ती परीक्षा का विज्ञापन 65 प्रतिशत आरक्षण की नई नीति के तहत निकाला गया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया. इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने फिर से 50 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर के अनुसार, बीपीएससी टीचर 3.0 का रिजल्ट निकालने का फैसला लिया. अब बीपीएससी जल्द ही 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से टीआरई 3.0 का रिजल्ट जारी करेगा.

बीपीएससी टीआरई 3.0 के वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8 के नई वैकेंसी चार्ट में देख सकते है. अनारक्षित श्रेणी के सीटों में बढोतरी हुई है. महिलाओं को भी फायदा हुआ है.वैकेंसी बदलने के बाद नए रोस्टर मुताबिक, अब 84581 पदों पर भर्ती होगी जबकि पहले 87774 पदों पर भर्ती होनी थी. यानी पहले से 3193 पद कम हो गए हैं. बीपीएससी टीआरई 3.0 के तहत प्राथमिक विद्यालय में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी है. जबकि वर्ग 6-8 के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18973 पद हैं.

ये भी पढ़ें-Big Decision: कोचिंग संस्थानों पर केंद्र ने कसी नकेल, लिया ऐसा ऐक्शन कि हिल गए सभी, देशभर में हड़कंप!

ये भी पढ़ें-Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, 28 नवंबर से आवेदन शुरू


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science