देश – Breaking News: बंगाल की खाड़ी से उठा विनाशकारी चक्रवाती तूफान 'डाना', ओडिशा में तीन दिनों तक बंद किए गए स्कूल #INA

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. आज की मुख्य खबरों में रूस में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह रूस के लिए रवाना हुआ. उधर बंगाल की खाड़ी से उठे विनाशकारी चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा के कई जिलों में स्कूलों को तीन दिनों तब बंद रखने का आदेश दिया गया है.

पीएम मोदी का रूस दौरा

Brics Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) सुबह रूस के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय दौरे के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि रूस के कजान शहर में आज से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा मना जा रहा है कि पीएम मोदी और जिनपिंग की भी यहां मुलाकात हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘किसी रिश्ते को कमतर नहीं आंकता भारत’, कनाडा से तनाव के बीच बोले PM मोदी

बंगाल की खाड़ी में उठा ‘डाना’ चक्रवात

उधर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की खबर है. इस चक्रवाती तूफान को डाना नाम दिया गया है. इसके असर से कई तटीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग की मानें तो डाना चक्रवात से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. डाना चक्रवात के असर को देखते हुए ओडिशा के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 22 October 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि वाले लोगों पर रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा, जानें अन्य का हाल!

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23 से 25 ​​अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: पापा बने स्टार क्रिकेटर सरफराज खान, बर्थडे से 2 घंटे पहले ही हुआ बेटे का जन्म

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड कांड में नया अपडेट

उधर मुंबई में पिछले दिनों हुई एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच अब राजस्थान तक पहुंच गई है. जांच में सामने आया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के लिए जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया वह राजस्थान से मुंबई ले जाई गई थी. इसलिए अब मुंबई पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के संपर्क किया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News