देश – By-Elections Result: बिहार-UP-राजस्थान में BJP का दबदबा, 13 राज्यों के 46 सीटों पर चौंकाने वाला फैसला! #INA

By-Elections Result: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों के 46 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. झारखंड में इंडिया एलायंस की सरकार बनती नजर आ रही तो वहीं महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनने जा रही है. इस बीच जानते हैं 14 राज्यों के 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर भी चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं.

46 विधानसभा सीटों के नतीजे-

  1. यूपी के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के रुझान चौंकाने वाले हैं. मौजूदा रुझान में सिर्फ दो सीट सीसामऊ और करहल से सपा आगे चल रही है. वहीं, अन्य सीटों  मझवां, कटेहरी, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, खैर, फूलपुर, गाजियाबाद से एनडीए आगे चल रही है. सपा के गढ़ में भी बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. 
  2. राजस्थान के 7 सीटों में से 5 सीटों खींवसर, झुंझनूं, रामगढ़, दौसा ,देवली उनियारा से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, चौरासी और संलूबर से भारतीय आदिवासी पार्टी आगे चल रही है. अब तक के रुझान में कांग्रेस किसी सीट पर आगे नहीं चल रही है.
  3. बिहार के चार सीटों इमामगंज, रामगढ़, तरारी और बेलागंज में हुए उपचुनाव में फैसला एनडीए के पक्ष में आया. तीन सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, एक सीट पर मतगणना जारी है. इमामगंज से हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी विजेता घोषित हो चुकी है. वहीं, बेलागंज सीट से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी जीत चुकी है. रामगढ़ से भी बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की. फिलहाल तरारी सीट पर मतगणना जारी है.
  4. पंजाब के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में 1 सीट पर आप और 1 पर कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, दो सीटों पर मतगणना जारी है. बरनाला से कांग्रेस और चब्बेवाल पर आप पार्टी ने कब्जा किया है. वहीं, डेरा बाबा नानक,   गिद्दड़बाहा पर काउंटिंग जारी है.
  5. उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज की है.
  6. छत्तीसगढ़ की एक सीट रायपु दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी आगे चल रहे हैं.
  7. असम की 5 सीटों  सिदली, बेहाली, बोंगाईगांव, ढोलाई, सिदली और सामागुड़ी में हुए उपचुनाव में एक सीट से बेहाली पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, ढोलाई सीट से बीजेपी आगे चल रही है. सामागुड़ी से कांग्रेस आगे चल रही है और 2 सीटों से अन्य पार्टी आगे चल रही है.
  8. पश्चिम बंगाल के 6 सीटों पर में से मदारीहाट, सिताई, नैहाटी, हारोआ से टीएमसी जीत चुकी है और अन्य दो सीटों तलडांगरा, मेदिनीपुर से टीएमसी आगे चल रही है. 
  9. गुजरात के वाव सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.
  10. सिक्किम के दो सीट नामची सिंघीथांग और सोरेंग चाकुंग पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत दर्ज की.
  11. कर्नाटक के तीन सीटों पर संदूर, चन्नपटना और शिगगांव पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
  12. केरल की दो विधानसभा सीटें पल्लकड़ सीट से कांग्रेस और चेलाक्कारा सीट से मेक्सिट आगे चल रही है.
  13. मध्य प्रदेश में दो हैं, जिसमें से विजयपुर सीट पर बीजेपी और बुधनी सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News