देश – CID के ACP Pradyuman का प्यार इस वजह से गया छीन, बेहद दर्दभरी है एक्टर की लव स्टोरी #INA

ACP Pradyuman love-life Story: टीवी का पॉपुलर स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) इन दिनों एक बार फिर वापसी करने को लेकर चर्चा में है. यह शो पिछले 20 सालों से ऑडियंस का दिल जीतता आ रहा है. अब 6 साल बाद यह नए सीजन के साथ लौट रहा है. इस शो में एक बार फिर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ACP Pradyuman अपनी टीम के साथ क्राइम को खत्म करने आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाले एक्टर की रियल लाइफ कैसी है? शिवाजी साटम ने रियल लाइफ में इतने दर्द झेले है कि इसकी कहानी सुनकर आपकी आंखें भी भर आएंगी.

दर्द भरी रही शिवाजी की रियल लाइफ

टीवी स्क्रीन पर तो आपने देखा है कि किस तरह मुश्किलों और मिस्ट्रीज को शिवाजी सॉल्व करते हैं. लेकिन अपनी रियल लाइफ की परेशानी को वो सॉल्व नहीं कर पाए.  एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की पत्नी (Shivaji Satam Wife) और उनकी लव स्टोरी बेहद दर्द भरी रही है. तो आइए आपको उन दोनों में प्यार कैसे हुआ और उन्हें किन दुखों और परेशानियों से गुजरना पड़ा, इसके बारे में आपको बताते हैं. 

अरुणा संग हुई अरेंज मैरेज

बता दें कि एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम की पत्नी अरुणा ईरानी 70 के दशक में एक फॉरवर्ड-थिंकिंग महिला थीं जो महाराष्ट्र की कबड्डी टीम की कप्तान थीं. शिवाजी के पिता, जो खुद भी एक जिम्नास्ट था, उन्होंने शिवाजी की अरुणा ईरानी संग अरेंज मैरेज करवाई थी. कबड्डी टीम में खेलने के बाद शिवाजी साटम की पत्नी अरुणा साटम टीम की मैनेजर और फिर कोच भी रही हैं. शिवाज अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे. लेकिन अफसोस दोनों का ये साथ 24 साल का ही रहा.

कैंसर ने छीन लिया एक्टर का प्यार

दरअसल, शिवाजी साटम की पत्नी को कैंसर हो गया, जिसने उनसे छीन लिया. एक इंटरव्यू में शिवाजी साटम बताते हैं कि उनकी पत्नी के कैंसर का इलाज लगभग सात साल तक चला और उस समय उन्हें बहुत परेशनियां झेलनी पड़ी थी. शिवाजी ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में उके परिवार के साथ-साथ पूरे उद्योग ने उनका साथ दिया. लेकिन अफसोस वह अपनी पत्नी को इस गंभीर बीमारी से बचा नहीं पाए. उन्होंने बताया कि जब उनकी पत्नी का निधन हुआ, तब वह  नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अरुणा ईरानी (Aruna Irani) के साथ ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ की शूटिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- ‘कुत्ते की मौत मरेगा…’ सड़क पर सोने वालों पर सिंगर ने दिया विवादित बयान, सलमान खान को कहा देश का दुश्मन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News