देश – DA Hike: खुशी से झूम उठे कर्मचारी, सरकार ने 53 प्रतिशत तक बढ़ाया महंगाई भत्ता #INA
DA Hike: दीपावली और छठ पूजा का बड़ा त्योहार नजदकी है. ऐसे में हर घर इन दिनों त्योहार की तैयारियों में जुटा है. जाहिर सी बात है त्योहार का वक्त है तो खर्चे भी बढ़ जाते हैं, लेकिन सरकार इन बढ़ते खर्चों के बीच अपने कर्मचारियों पर मेहरबान नजर आ रही है. यही वजह है कि महंगाई भत्ते यानी DA में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों के खाते में झमाझम धन बरसेगा. जी हां राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के कर्मचारियों का डीए 3 फीसदी बढ़ाया गया है. खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ये ऐलान किया है.
53 फीसदी तक बढ़ा डीए
दिवाली त्योहार के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशी की खबर सामने आई है. पहले सरकार ने दिवाली बोनस की घोषणा की थी, अब महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. ये बढ़ोतरी 53 फीसदी तक की गई है. इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. खास बात यह है कि ये डीए जुलाई से ही बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें – सलमान खान को फिर बिश्नोई से मिली धमकी, कांप उठेगी रूह
केंद्र की मोदी सरकार ने ही हाल में 16 अक्टूबर को सभी सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए डीए में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद अब स्टेट लेवल पर की गई बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है.
जुलाई से अक्टूबर का डीए और नवंबर में सैलरी बढ़ेगी
राजस्थान के कर्मचारियों की दिवाली से पहले ही चांदी हो गई है. क्योंकि उनके लिए जुलाई से अक्टूबर का डीए तो एरियर के साथ बढ़कर आएगा ही साथ ही नवंबर की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में अब कर्मचारियों के घरों पर जश्न का माहौल. लोगों ने एक हफ्ते पहले ही दिवाली मना ली है.
50 से बढ़कर 53 फीसदी भत्ता
मौजूदा वक्त में राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है. लेकिन अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. ऐसे में अब कर्मचारियों को 3 प्रतिशत तक डीए मिलेगा. वहीं पेंशनर्स के लिए भी अच्छी खबर हैं उनकी पेंशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
30 अक्टूबर को आएगी बढ़ी हुई सैलरी
सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि कर्मचारियों के खाते में 30 अक्टूबर को ही बढ़ी हुई सैलरी आ जाएगी. जबकि बोनस राशि को अभी से खातों में जमा करना शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें – Big News: दिवाली से पहले झूम उठे लाखों कर्मचारी, दिवाली बोनस का हुआ ऐलान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.