देश – Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुटने लगा दम, कई इलाकों में AQI पहुंचा 300 के पार #INA

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. वायु की गुणवत्ता में दिन ब दिन गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार की सुबह भी दिल्ली धुंए के आगोश में गुम दिखाई दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राजधानी के कई इलाकों में आज एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई. इसी के साथ दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में रहा. सीपीसीबी ने आने वाले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद नहीं जताई है.

आनंद विहार में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया AQI

राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थित में पहुंच गया है. जिसके चलते लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन महसूस होने लगी है. मंगलवार को सबसे ज्यादा खराब हालात आनंद विहार इलाके में रहे, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 382 दर्ज किया गया.  बता दें कि आनंद विहार इलाका पिछले कई दिनों से सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेल रहा है. इसी के चलते दिल्ली सरकार ने इसे हॉटस्पॉट इलाकों में रखा है. जहां विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही राजधानी के 16 इलाकों को रेड जोन में रखा गया है. जहां वायु गुणवत्ता की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है.

इन इलाकों की हवा सबसे खराब

दिल्ली के जिन इलाकों को रेड जोन में रखा गया है उनमें अलीपुर (320), आनंद विहार (377), अशोक विहार (343), बवाना (348), बुराड़ी (342), द्वारका सेक्टर 8 (325), आईजीआई एयरपोर्ट (316), जहांगीरपुरी (355), मुंडका (360), नजफगढ़ (317), नरेला (322), पंजाबी बाग (356), रोहिणी (347), शादीपुर  (359), सोनिया विहार (338), वजीरपुर (351) शामिल है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News