देश – Delhi Air Pollution: फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार #INA

Table of Contents

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय  राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. हवा में मिले जहरीले धुएं की वजह से लोगों को अब सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है. इसके साथ ही लोगों को आंखों में जलन और  गले में खराश जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. खास तौर पर दिल व सांस के मरीजों को प्रदूषण के काफी दुष्परिणाम झलने पड़ रहे हैं. बात करें आज यानी शुक्रवार की तो दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 400 पार एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी CPCB के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सबसे बेहतर एक्यूआई लोधी रोड का (260) रहा. इसके अलावा आज सुबह 6 बजे आनंद विहार में 408, बवाना में 409, जहांगीरपुरी 424, मुंडका 401, नेहरू नगर 408, शादीपुर 401 और वजीरपुर में 412 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 340 से 400 के बीच रहा.  इस बीच केंद्र सरकार ने भी दिल्ली में अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कार्य समय की घोषणा कर दी है. केंद्र सरकार के इस कदम से सड़कों पर ट्रैफिक और कम हो सकेगा, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से कुछ निजात मिल सकेगी. केंद्र ने अपने सरकारी कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे ऑफिस आने-जाने के लिए वाहन पूलिंग करें. यदि संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.

दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों ने कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे दिल्ली में स्थित कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय अपनाएं. सरकारी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगे.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News