देश – Delhi Pollution: दो दिन की राहत के बाद प्रदूषण फिर गंभीर स्तर पर पहुंचा, देखें आपके क्षेत्र का कैसा है हाल #INA

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोग परेशान हैं. गुरुवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली थी लेकिन शुक्रवार शाम को प्रदूषण दोबारा गंभीर स्तर पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का प्रदूषण एक्यूआई गुरुवार को 379 था, जो बहुत खराब स्थिति को दर्शाता है. एक्यूआई 379 शुक्रवार को 419 हो गया. 

ऐसा है प्रदूषण का हाल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो शनिवार सुबह छह बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 419 दर्ज किया गया. यह गंभीर श्रेणी को दर्शाता है. IGI एयरपोर्ट (T3) में AQI 397, चांदनी चौक में 440, ITO में 388, आरके पुरम में 423, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 394, ओखला फेज 2 में 420, पूसा में 398, आया नगर में 394 और पटपड़गंज में 426 एक्यूआई दर्ज किया गया है. इसके अलावा, अशोक विहार में 457, आनंद विहार में 458, बवाना में 458, वजीरपुर में 467 और मुंडका में 443 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है. गंभीर वायु प्रदूषण के साथ-साथ धुंध और कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है. वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक करोड़ महिलाओं को सरकार देगी 10 हजार, फायदा लेने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई

ऐसा है मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार सुबह स्मॉग के साथ थोड़ा-थोड़ा कोहरा भी रह सकता है. मध्यम स्तर का कोहरा होने के कारण दृश्यता 200 से 500 मीटर रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य से यह एक सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह एकमद सामान्य है. न्यूनतम तापमान रिज एरिया में दर्ज किया गया, जो 8.5 डिग्री सेल्सियस है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SC: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब

इन मानकों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

प्रदूषण से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए ग्रेप लागू किया गया है. खास बात है कि प्रदूषण मानकों का उल्लंघन होता है, जैसे- तोड़फोड़, खुले में कचरा फेंकना और जलाना, पराली जलाना आदि के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News