देश – Dev Uthani Ekadashi Upay: देवउठनी एकादशी की रात इस तरह करें देवी लक्ष्मी को प्रसन्न, लग जाएगा धन का अंबार #INA

Dev Uthani Ekadashi Upay: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और सृष्टि के संचालन में पुनः सक्रिय होते हैं. देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह और कई शुभ कार्यों का आरंभ करने का भी दिन माना गया है. धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप आज रात कुछ खास उपाय करें. देवी लक्ष्मी को धन, सुख-संपत्ति, और समृद्धि की देवी माना जाता है. देवउठनी एकादशी के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन अगर श्रद्धा और भक्ति से माता लक्ष्मी की पूजा की जाए तो वे प्रसन्न होकर जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के ज्योतिषीय उपाय

  • इस दिन संध्या की पूजा से पहले आप स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें और घर के मंदिर में स्थापित लक्ष्मी माता की मूर्ति को साफ करें. हल्दी और कुमकुम का तिलक लगाकर मां की पूजा करें और कमल का फूल अर्पित करें. पूजा के समय श्रीसूक्त का पाठ देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है. बस ध्यान रखें कि श्रीसूक्त का जाप करते समय घी का दीपक जलाएं और मानसिक रूप से मां का ध्यान करें.
  • धन के देवता कुबेर का मंत्र “ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा.” का जाप 108 बार करें. इसे जपने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वृद्धि होती है. 
  • रात के समय स्फटिक माला से ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. इस जाप से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में स्थायी समृद्धि का वास होता है. मन में जो भी मनोकामना है उसे जरूर रखें. जाप के बाद उसे देवी लक्ष्मी से चुपके से कह भी दें. 
  • देवउठनी एकादशी की रात को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं और माता लक्ष्मी का ध्यान करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
  • इस दिन तुलसी माता और शालिग्राम का विवाह कराना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख और समृद्धि का वास होता है. आज तुलसी के पौधे को साफ जल से स्नान कराएं और 11 परिक्रमा लगाएं. 

इस रात देवी लक्ष्मी की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसा कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी की रात को मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और जो भक्त उन्हें पूरी श्रद्धा से बुलाते हैं, उनकी प्रार्थना को स्वीकार करती हैं. इन उपायों को श्रद्धा और भक्ति के साथ करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और धन की वृद्धि होती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science