देश – Digital Arrest: क्या है डिजिटल अरेस्ट? PM Modi ने बहुत ही आसान भाषा में समझाया, बचाव के लिए दिया ये मंत्र #INA

Digital Arrest: देश में डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को डिजिटल अरेस्ट से सजग रहने की नसीहत दी. पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आसान भाषा में इसका मतलब समझाया. उन्होंने डिजिटल अरेस्ट से बचने का देशवासियों को एक कमाल का मंत्र भी दिया है. आइए पीएम मोदी की जुबानी जानते हैं कि डिजिटल अरेस्ट क्या है. बता दें कि आज यानी रविवार को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: Walmart Oven Death: कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा में वॉलमार्ट बेकरी के ओवन में मिली जिसकी बॉडी, रूला देगी कहानी!

क्या है डिटिजल अरेस्ट?

पीएम मोदी ने डिटिजल अरेस्ट को एक तरह का फरेब बताया, जो एक साइबर फ्रॉड है. इसमें लोगों को डराकर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है. पीएम मोदी ने कुछ वीडियो की मदद से भी बताया कि किस तरह से डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया कि फ्रॉड करने वाले पुलिस, सीबाआई, नारकोटिक्स या आरबीआई के अधिकारी बनकर लोगों को डराते हैं.

डिजिटल अरेस्ट कैसे?

पीएम मोदी ने कहा कि डिटिजल अरेस्ट के खतरनाक खेल को समझना और समझाना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने देशवासियों को जागरूक किया कि किस तरह से साइबर क्रिमिनल डिजिटल अरेस्ट खेल खेलते हैं. 

पहला दांव: अपराधी का पहला दांव होता है कि वे आपकी सारी पर्सनल डिटेल जुटा कर रखते हैं.

दूसरा दांव: उनका दांव भय का मौहाल पैदा करने का होता है. वे फोन कॉल पर इतना डरा देंगे कि आप कुछ सोच ही नहीं पाएंगे.

तीसरा दांव: फ्रॉड करने वालों का तीसरा दांव समय का अभाव दिखाते हैं, अपराधी इतना साइकोलॉजिकल प्रेशर बनाते हैं कि इंसान डर जाता है और डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें

पीएम मोदी ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार हर उम्र के लोग हो रहे हैं और डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लोगों को उपाय भी बताए. पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट होने से बचने के लिए मंत्र भी दिया. उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए रुको-सोचो-एक्शन लो का मंत्र दिया.

जरूर पढ़ें: Explainer: क्या होता है वर्चुअल सेक्स, जिसके आरोप में प्रज्वल रेवन्ना पर हुई FIR, हैरान करता है पूरा मामला!

पीएम मोदी ने बताया, ‘ऐसे में कभी भी आपको इस तरह के कॉल आए तो डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती.’

जिस तरह से क्रिमिनल डिजिटल अरेस्ट करने के लिए तीन दांव को अपनाने हैं. उसी तरह से पीएम मोदी ने देशवासियों को बताया कि उनकी काट कैसे करनी हैं. पीएम मोदी ने बताया–

First Step: पहले चरण में रुकना चाहिए और व्यक्तिगत जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए. अगर, संभव हो तो स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग कर लेनी चाहिए. 

Second Step: दूसरे चरण में सोचना और समझना चाहिए कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसे धमकी कभी भी नहीं देती और वीडियो कॉल से पूछताछ करके पैसे की मांग नहीं करती. अगर डर लगे तो समझिए कि कुछ गड़बड़ है. 

Third Step: वहीं तीसरे चरण में ऐसे फ्रॉड पर एक्शन लेना चाहिए. साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करके इसकी सूचना देनी चाहिए और साइबरक्राइम.जीओवी.इन मेल पर रिपोर्ट करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News