देश – Diwali में कर्मचारियों की मौज ही मौज, DA के साथ-साथ कर्मियों को दिए इतने सारे फायदे #INA

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को इस बार दिवाली पर गिफ्ट पर गिफ्ट दे रही है. महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सरकार कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ बोनस भी दे रही है. सीएम योगी के इस निर्णय से सरकारी कर्मचारी बहुत अधिक खुश हैं. कर्मचारी संगठनों ने सरकार के फैसले को सराहा है.
30 अक्टूबर को कर्मचारियों को दिया जाएगा वेतन
हाल में अपर मुख्य सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया था कि 31 अक्टूबर को दिवाली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और तीन नवंबर को भाईदूज के अवसर पर सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को वेतन दिया जा रहा है. आदेश में बताया गया कि इस संबंध में उनकी ओर से सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश भेजा जा चुका है.
यह खबर भी पढ़ें- अब गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर में मिलेगा मुफ्त इलाज, AIIMS में शुरू हुई सेवा, जानें हाईटेक एंबुलेंस में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
उत्तर प्रदेश में कितने पेंशन भोगी और सरकारी कर्मचारी
उत्तर प्रदेश में आठ लाख सरकारी कर्मचारी हैं. प्रदेश में चार लाख पेंशन भोगी भी हैं. सरकार ने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली से पहले भुगतान करने का आदेश दिया है, सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ
इस वजह से हो रहा है जल्दी भुगतान
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का वेतन हर माह एक या दो तारीफ को आता है. इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ रही है. इसी वजह से कर्मचारियों ने मांग की थी कि दिवाली से पहले उन्हें सैलरी दी जाए. कर्मचारी संगठनों ने भी इस बारे में मांग की थी. सरकार ने मांग को गंभीरता से लिया और 31 अक्टूबर से पहले ही वेतन के भुगतान का आदेश जारी कर दिया. सरकारी आदेश में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को भुगतान किया जाए.
यह खबर भी पढ़ें- Madrasa: ‘मदरसों के नाम पर बच्चों के साथ हो रहा छल’, प्रियंक कानूनगो ने किए चौंकाने वाले खुलासे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.