देश – E. coli: क्या है ई. कोली, McDonald's के Burger से फैला संक्रमण? जानें- कितना शॉकिंग है ये पूरा मामला #INA

E. coli Outbreak: अमेरिका में ई. कोली बैक्टीरिया का संक्रमण फैलने की खबरें आ रही हैं. अमेरिकीय राज्य कोलोराडो और नेब्रास्का सबसे अधिक प्रभावित बताए जा रहे हैं. ई. कोली संक्रमण के चलते एक शख्स की मौत जबकि 49 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है. डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (CDS) की रिपोर्ट के अनुसार, ई. कोली बैक्टीरिया का ये संक्रमण मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से फैला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ई. कोली क्या है और ये पूरा मामला कितना शॉकिंग है.

ये भी पढ़ें: Dhruv Helicopter… भारत की शान, जिसका लोहा मान चुके हैं 35 देश! भारतीय सेना ने लद्दाख में दिखाई ताकत

क्या है पूरा मामला?

  • सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राज्यों में फैला ई. कोली बैक्टीरिया संक्रमण मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से जुड़ा हुई है. पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. 
  • ई. कोली बैक्टेरिया की चपेट में अमेरिका के कम से कम 10 राज्य बताए जा रहे हैं, जिनमें कोलोराडो, कंसास, यूटा, व्योमिंग प्रमुखता से शामिल हैं.
  • संक्रमण के चलते एक शख्स की मौत हो गई जबकि 49 लोगों बीमार पड़ गए हैं, जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

E Coli Outbreak

  • मामले के सामने आने के बाद मैकडॉनल्ड्स ने एहतियातन कटे हुए प्याज और बीफ पैटीज को अपने स्टोर्स से हटा लिया है. कंपनी इस पूरे मामले पर भी नजर बनाए हुए है.  
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संक्रमित पाए गए सभी लोगों ने बताया कि उन्होंने बीमार पड़ने से पहले मैकडोनाल्ड का क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाया था.

ये भी पढ़ें: Female Condom: क्या है फीमेल कंडोम, कैसे किया जाता है यूज, क्या आपको मालूम है ये बात!

क्या है ई. कोली बैक्टीरिया? (What is E. coli bateria)

एस्चेरिचिया कोली या ई. कोली एक बैक्टीरिया है. इससे दूषित खाने या फिर पानी पीने के बाद इंसान बीमार पड़ जाते हैं. इसका संक्रमण इंसानों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसके अलावा ये गंदे बाथरूम इस्तेमाल करने से भी इंसानों में फैल सकता है. 

ये भी पढ़ें: AK47 का बाप है कलाश्निकोव की ये नई Gun, महज 1 मिनट में ही कर देगी पूरा इलाका साफ, दागती है इतनी गोलियां!

ई. कोली संक्रमण के लक्षण (Symptoms of E. coli)

आमतौर पर ई. कोली बैक्टीरिया जानवरों की आंतों में पनपते हैं और पर्यावरण में पाए जाते हैं. इससे पीड़ित लोगों में पेट में दर्द, ऐंठन, खूनी दस्त, बुखार और उल्टी जैसे लक्षण दिख सकते हैं. संक्रमण के लक्षण आमतौर पर बैक्टीरिया निगलने के तीन या चार दिन बाद शुरू होते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं यूलिया नवलनया, जिन्होंने पुतिन को दी ऐसी चुनौती कि रूस में हड़कंप, सन्न कर देने वाली है वजह!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science