देश – Free Coaching Scheme : युवाओं की लग गई लॉटरी, कोचिंग के लिए पैसा बांट रही है सरकार! #INA
अगर हम आपसे कहें कि अब सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सरकार पैसे देगी तो क्या आप यकीन करेंगे? एक पल के लिए किसी को आश्चर्य हो सकता है कि सरकार कोचिंग के लिए पैसा क्यों देगी? हमने भी एक पल के लिए ऐसा सोचा लेकिन जब हमने पूरी जानकारी निकाली तो पता चला कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को सरकार पैसे देती है ताकि वे आसानी से तैयारी कर सकें.
इसमें सबसे राहत की बात यह है कि इसके लिए युवाओं को एक भी रुपया नहीं देना होता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सी योजना है, जिसके जरिए युवाओं को ये लाभ मिल सकता है.
किस कोचिंग के लिए ले सकते हैं लाभ?
केंद्र सरकार फ्री कोचिंग स्किम के तहत बैंकिंग, रेलवे, आईआईटी, मेडिकल, यूपीएससी और एसएससी की तैयारी करने के लिए पैसे देती है. तो सबसे पहले जानते हैं कि आखिर कितने रुपये मिलते हैं. अगर आप यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो सरकार आपको 1 लाख 20 हजार रुपये देती है. जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि बैंकिंग, रेलवे, आईआईटी, मेडिकल की तैयारी के लिए पैसे देती हैं तो इसके लिए मैंने फोटो शेयर की है, जिसमें किस कोचिंग के लिए कितने पैसे मिलते हैं, ये दिखाया गया है.
अब जानते हैं कि आखिर इसका लाभ कौन ले सकता है?
देखिए, इस योजना का लाभ छात्र-छात्राएं ले सकती हैं. इसमें सबसे अहम है कि जिन छात्र-छात्राओं को ये लाभ मिलेगा, वो अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग से होने चाहिए यानी कि इस योजना का लाभा सामान्य वर्ग के लोग नहीं ले सकते हैं. इसके अवाला उस परिवार की इनकम 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिला शानदार तोहफा, खत्म हो जाएगी ये बड़ी समस्या!
अब जानते हैं कि इसके लिए दस्तावेज क्या-क्या लगते है.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- एड्रेस प्रूफ
- क्लास 10th औप 12th का मार्कशीट
कैसे करें आवदेन?
इस योजना का अप्लाई करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर जाकर एक फॉर्म को फिल करना होगा, इस फॉर्म को फिल करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी संपर्क करेंगे, अगर आप इसके लिए पात्र होंगे तो आपको ये लाभ जरुर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 7 रुपये जमा करने पर सरकार देगी हर महीने 5 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.