देश – Great Indian Festival Sale 2024 में कमाल धमाल! Computer Accessories पर मिल रही 83% तक की भारी भरकम छूट #INA
- Great Indian Festival Sale 2024: कंप्यूटर एसेसरीज़ के फयदे
- 1. Logitech G502 Hero High Performance Wired USB Gaming Mouse
- 2. Redgear Pro Wireless Gamepad
- 3. Razer Bluetooth DeathAdder V2 X Hyper Speed Gaming Mouse
- 4. Redragon K617 Fizz 60% Wired RGB Gaming Keyboard
- 5. Razer BlackShark V2 X Wired Gaming On Ear Headset
Great Indian Festival Sale 2024: इस समय अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है. इस सेल में ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. यहां से आप बेहद कम कीमत में इलेक्ट्रानिक, होम अप्लायंस, फैशन, ब्यूटी, ऑटोमोबाइल से लेकर कंप्यूटर एसेसरीज़ तक खरीद सकते है. यहां हम आपको सेल में हैवी डिस्काउंट पर मिलने वाली कंप्यूटर एसेसरीज़ के बारे में बताने जा रहे है. Amazon Top Deals में इनको आप 83% तक के डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते है. इस आर्टिकल में हमने आपको पांच ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताया हैं, जिन्हें आप कंप्यूटर के साथ इस्तेमाल कर सकते है.
इस लिस्ट में हमने माउस, वायरलेस गेमपैड, गेमिंग कीबोर्ड और वायर्ड गेमिंग ऑन ईयर हेडसेट को शामिल किया है. इसको आप लैपटॉप या कम्प्यूटर के साथ इस्तेमाल कर सकते है. अभी आपके पास इन Computer Accessories को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. डिस्काउंट के साथ आप इनकी खरीद पर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. और अगर आप अमेजन पे से पेमेंट करते है तो आपको 5% का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. इसको आप नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते है.
Great Indian Festival Sale 2024: कंप्यूटर एसेसरीज़ के फयदे
आपको बता दें कि कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए एक्सेसरीज बहुत उपयोगी होती है. एक्सेसरीज कई बार आपके काम को आसान बना देती है. अगर आप देर तक कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन एक्सेसरीज को यूज कर सकते हैं. इनसे आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपना काम करने में आसानी होगी. पोर्टेबल माउस आपको ज्यादा अच्छा कंट्रोल देते है और वायरलेस कीबोर्ड आपके हाथों और कलाई को अधिक आराम देते है. यहां पर हमने ऐसे कुछ एक्सेसरीज की लिस्ट तैयार की है, जिनको आप अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते है.
1. Logitech G502 Hero High Performance Wired USB Gaming Mouse
यह एक वायर्ड हीरो 25K सेंसर के साथ आने वाला माउस है. यह काफी सटीक और तेज गती से काम कर सकता है. आप इसको गेमिंग के लिए उपयोग में ला सकते है. इसकी गती को आप अपने अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते है. माउस में आपको RGB लाइटिंग मिल रही है. जिसे आप 16.8 मिलियन रंगों के साथ कस्टमाइज़ कर सकते है.
इसमें आपको 11 प्रोग्रामेबल बटन मिल रहे है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 33% डिस्काउंट के बाद 3,695 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसमें आपको ऑन-बोर्ड मेमोरी का फीचर भी मिल रहा है. यह माउस विंडोज़ और मैकओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपेटिबल है. इससे आप बिना किसी रुकावट के गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. Logitech G502 Hero High Performance Wired USB Gaming Mouse Price: 3,695 Rs
2. Redgear Pro Wireless Gamepad
यह एक वायरलेस गेमपैड है, जो की 2.4GHz वायरलेस कनेक्शन के साथ आता है. इसमें आपको 10 मीटर की रेंज मिल जाती है. वहीं, गेमपैड में आपको डुअल इंटेंसिटी मोटर मिल रही है, जो वाइब्रेशन फीचर के साथ आती है. जिससे आपको गेमिंग के दौरान धक्का या हिट महसूस होता है. इसको आप Amazon Sale Offers में 60% डिस्काउंट के बाद 1,599 रुपये कीमत में खरीद सकते है.
इस गेमपैड में आपको इल्यूमिनेटेड कीज मिल रही है. जिससे आप अंधेरे में भी आसानी से गेम खेल सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ काफी लंबी होती है. यह गेमपैड एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ आ रहा है. गेमपैड में ड्यूल बंपर और ट्रिगर बटन मिल रहें है. Redgear Pro Wireless Gamepad Price: 1,599 Rs
3. Razer Bluetooth DeathAdder V2 X Hyper Speed Gaming Mouse
यह एक पोर्टेबल माउस है, जो एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आ रहा है. इसका खास आकार आपके हाथ में पूरी तरह फिट बैठता है. माउस में आपको 16,000 DPI का हाई-परफॉर्मेंस ऑप्टिकल सेंसर मिल रहा है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 83% डिस्काउंट के साथ 2,499 रुपये कीमत में खरीद सकरते है.
इसमें आपको हाइपरस्पीड वायरलेस टेक्नोलॉजी मिल रहा है. इसमें आपको डुअल कनेक्टिविटी मोड मिल जाता है. कंपनी का दावा है कि इसमें आपको 235 घंटे की बैटरी लाइफ मिल रही है. यह डुअल बैटरी सपोर्ट के साथ आ रहा है. इस माउस का वजन हल्का है और इसकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत और टिकाऊ है. Razer Bluetooth DeathAdder V2 X Hyper Speed Gaming Mouse Price: 2,499 Rs
4. Redragon K617 Fizz 60% Wired RGB Gaming Keyboard
यह एक वायरलेस कीबोर्ड है, जो आपको लैपटॉप पर लंबे समय तक टाइप करने की अनुमती देता है. यह आपके लैपटॉप को डेस्कटॉप कंप्यूटर दोनों कते लिए उपयोगी है. इस कीबोर्ड में आपको 61 कीज मिल रहा है. छोटी साइज के बावजूद यह पूरी तरह से फंक्शनल होता है.
इसको आप Great Indian Festival Sale 2024 में 58% डिस्काउंट के बाद 2,490 रुपये कीमत में खरीद सकते है. कीबोर्ड का डिज़ाइन स्टाइलिश व्हाइट और ग्रे कीकैप्स के साथ आता है. कीबोर्ड का एर्गोनोमिक डिज़ाइन इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आरामदायक बनाता है. कीबोर्ड की बिल्ड क्वालिटी मजबूत और टिकाऊ है. इसको आप लंबे समय तक उपयोग में ले सकते है. Redragon K617 Fizz 60% Wired RGB Gaming Keyboard Price: 2,490 Rs
5. Razer BlackShark V2 X Wired Gaming On Ear Headset
यह वायर्ड गेमिंग ऑन ईयर हेडसेट है. यह हेडसेट 7.1 सराउंड साउंड तकनीक के साथ आता है. इसमें आपको गेमिंग के दौरान बेहतर ऑडियो पोजिशनिंग और इमर्शन मिलता है. हेडसेट में आपको मेमोरी फोम ईयर कुशंस मिलस रहें है. जो आपको आरामदायक फील देते है. इसमें आपको हाइपरक्लियर कार्डियोइड माइक मिल रहा है.
इसको आप Amazon Sale Offers में 58% डिस्काउंट के बाद 3,399 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसे आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं. इसको आप पीसी और मोबाइल डिवाइस के साथ कई अन्य से कनेक्ट कर सकते है. इसमें आपको वॉल्यूम कंट्रोल और म्यूट स्विच मिल जाती है. यह हेडसेट 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है. Razer BlackShark V2 X Wired Gaming On Ear Headset Price: 3,399 Rs
Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale 2024: इस दीवाली झालर को कहें टाटा, 81% तक के डिस्काउंट में खरीदें ये रंगीन पैटर्न वाली Projector Lights
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.