देश – Great Indian Festival Sale 2024: ये Laptop Power Bank कभी भी-कहीं भी करेंगे आपका लैपटॉप चार्ज, 74% डिस्काउंट के साथ लाएं घर #INA
Great Indian Festival Sale 2024: सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमारा लैपटॉप डिस्चार्ज हो जाता है और हमारे पास कोई पावर प्वॉइंट नहीं होता. ऐसे में हम सोचते हैं कि काश मोबाइल वाले पावर बैंक से हम लैपटॉप को चार्ज कर सकते. लेकिन ऐसा संभव नहीं है. यूजर्स के इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ टेक कंपनियों ने अब लैपटॉप पावर बैंक का निर्माण किया है, जिसकी खूब बिक्री हो रही है. आउटडोर मीटिंग पर जाने वाले और ट्रैवल फ्रेंडली लोग इस पावर बैंक को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. अगर आप भी लैपटॉप के साथ किसी सफर पर जाने वाले हैं और आपको बैटरी चार्जिंग की समस्या हो सकती है, तो Amazon Top Deals से सस्ते दाम में लैपटॉप पावर बैंक ऑर्डर कर सकते हैं.
दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर इस वक्त ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है. यह सेल कंप्यूटर, मोबाइल, एक्सेसरीज, टीवी, स्पीकर, लैपटॉप, फुटवियर, फैशन क्लोद्स, फर्नीचर, होम अप्लायंस और किचन अप्लायंस जैसे तमाम कैटेगरी पर छूट दे रहा है. सेल में हैवी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर तगड़ी छूट है. इसी क्रम में शानदार बैटरी बैकअप वाले लैपटॉप पावर बैंक पर भी हैवी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप लो प्राइस रेंज में अच्छा पावर बैंक लेना चाहते हैं, तो Amazon Sale Offers से इसे ऑर्डर कर सकते हैं. यहां हम आपको टॉप रेटिंग वाले लैपटॉप पावर बैंक के बारे में बचा रहे हैं, जिनकी बैटरी कैपेसिटी 27000 mAh तक की है. ये पावर बैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
Best Laptops Under 70000: पर्सनल, प्रोफेशनल और गेमिंग के लिए मिलेंगे दमदार फीचर्स
Great Indian Festival Sale 2024: डिस्काउंट के साथ सस्ते में ऑर्डर करें लैपटॉप पावर बैंक
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इन पावर बैंक को लेने का फायदा यह मिलेगा आपको कि अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से इन्हें ऑर्डर करते हैं, तो आपको 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. यही नहीं, यह सेल महंगे सामानों पर 4% का कैशबैक ऑफर भी दे रहा है. सस्ते में अगर आप ढेर सारे सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो अमेजन सेल से उन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपको कई सारी चीजों पर बेहतरीन छूट मिलेगी.
1. URBN 27000 mAh 65W Ultra Fast Charging Compact Power Bank
यह अर्बन कंपनी का पावर बैंक है, जिसकी बैटरी कैपेसिटी 27000 mAh की है. 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ यह आता है. इसमें आपको टाइप सी पावर डिलीवरी मिलेगी. यह पावर बैंक क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है. इसमें टू वे फास्ट चार्जिंग फंक्शन है. लैपटॉप, मोबाइल, TWS, स्पीकर इन सभी गैजेट्स को चार्ज करने के लिए आप यह पावर बैंक ले सकते हैं. Amazon Sale 2024 में इसपर 50% का डिस्काउंट है.
सेल में 6,999 रुपये के इस लैपटॉप पावर बैंक को आप मात्र 3,499 रुपये में अपना बना सकते हैं. यह पावर बैंक 170 रुपये की EMI पर भी उपलब्ध है. इसमें आपको अलग-अलग वॉट पावर कैपेसिटी का ऑप्शन मिल जाएगा. URBN 27000 mAh 65W Ultra Fast Charging Compact Power Bank Price: Rs 3,499
2. Amazon Basics Ultimate Power Bank
अमेजन बेसिक्स का यह अल्टीमेट पावर बैंक मोबाइल और लैपटॉप दोनों चार्ज करता है. इसकी पावर कैपेसिटी 20000mAh की है. फास्ट चार्जिंग के लिए आप यह लैपटॉप पावर बैंक ले सकते हैं. इसमें ट्रिपल आउटपुट दिया गया है. 100W + 30W की कैपेसिटी से इसमें आप फोन और लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में 12,749 रुपये के इस पावर बैंक पर 74% की छूट है.
सेल में इस पावर बैंक को आप मात्र 3,299 रुपये में ले सकते हैं. इस पावर बैंक में USB A 22.5W की सुविधा भी दी गई है, जिससे यह गैजेट्स को फास्ट चार्ज करता है. यह पावर बैंक एलइडी डिस्प्ले, इन बिल्ट प्रोटेक्शन, रैपिड चार्ज जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ आता है. Amazon Basics Ultimate Power Bank Price: Rs 3,299
3. Portronics Ampbox 27K Power Bank
आईफोन, टैबलेट, आईपैड, मोबाइल फोन, लैपटॉप कुछ भी चार्ज करना हो, आप पोर्ट्रोनिक्स का यह पावर बैंक ले सकते हैं. इसकी वॉट कैपेसिटी 65W की है. 27000 mAh की बैटरी से यह पावर बैंक फास्ट चार्जिंग करता है. इसमें 2 टाइप सी पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट है. डिजिटल डिस्प्ले पर आप चार्जिंग से संबंधित जानकारियों को देख सकते हैं. Amazon Sale 2024 में यह पावरबैंक 47% की छूट पर मिल रहा है. सेल में इस पावर बैंक पर आप 2,800 रुपये की बचत कर सकते हैं.
इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. यह लैपटॉप पावर बैंक जल्दी खराब नहीं होगा. इसे आप साइड बैग या लैपटॉप बैग में कैरी कर सकते हैं. पावर बैंक के पोर्ट में जल्दी कोई परेशानी नहीं आती है. हाई पावर कैपेसिटी को यह पावर बैंक सपोर्ट करता है. Portronics Ampbox 27K Power Bank Price: Rs 3,199
यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale 2024 में 91% तक लुढ़क गई Fire-Boltt Smart Watch की कीमत
4. HEYMIX 100W Laptop Power Bank
100 वॉट की पावर कैपेसिटी के साथ आ रहा यह लैपटॉप पावर बैंक लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और अन्य पावर संबंधित गैजेटस्ट को तेजी से चार्ज करता है. इसमें दो यूएसबी ए और 1 यूएसबी सी पोर्ट कनेक्टर है. फास्ट चार्जिंग के लिए आप यह पावर बैंक ले सकते हैं. एक घंटे में यह किसी भी डिवाइस को फुल चार्ज कर देता है. Great Indian Festival Sale 2024 में 11,999 रुपये के इस पावर बैंक को आप 4,749 रुपये में ले सकते हैं.
सेल में इस पावर बैंक पर 60% की छूट है. बिजनेस प्रोफेशनल, ट्रैवलर्स और आउटडोर लवर इस पावर बैंक को अपने पास हमेशा रख सकते हैं. इसका डिजाइन वर्सेटाइल और पोर्टेबल है. पावर बैंक की बिल्ड क्वालिटी भी काफी मजबूत है. HEYMIX 100W Laptop Power Bank Price: Rs 4,749
5. Anker 537 Power Bank
एंकर ब्रांड का यह पावर बैंक आपको 24000 mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ मिल रहा है और इसकी वॉट कैपेसिटी 65W की है. फास्ट चार्जिंग को यह पावर बैंक सपोर्ट करता है. लैपटॉप के लिए इसमें पावरकोर 24K दिया गया है. इससे आप लेनोवो, एचपी, डेल, माइक्रोसॉफ्ट, मैकबुक, आईपैड, आईफोन, ऐप्पल वॉच, सैमसंग और अन्य एंड्रॉइड डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में यह पावर बैंक 60% के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
यह 2-in-1 पावर बैंक दो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. हाई स्पीड चार्जिंग के लिए इसे आप ले सकते हैं. 3.5 घंटे में यह किसी भी डिवाइस को फुल चार्ज कर देता है. इस पोर्टेबल चार्जर को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं. Anker 537 Power Bank Price: Rs 6,649
Great Indian Festival Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.