देश – Gujarat में नकली ICU अस्पताल का पर्दाफाश, पकड़ा गया 10वीं पास झोलाछाप डॉक्टर #INA

गुजरात के पाटन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका रख दिया. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है. यहां के सरहदी इलाके में SOG पुलिस ने फर्जी एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो केवल 10वीं पास था. लेकिन उसने एक छोटे से गांव में ICU वाला अस्पताल खोल रखा था. यह अस्पताल गांव में केवल 700 मकानों वाले क्षेत्र में स्थित था. पुलिस को इस घोटाले का पता तब चला जब SOG ने सूचना मिलने के बाद गांव में छापा मारा और अस्पताल में चल रहे काले कारोबार का पर्दाफाश किया.

दरअसल, पाटन जिले के सांतलपुर तहसील के कोरडा गांव में सुरेश ठाकोर नामक व्यक्ति ने एक मकान के ऊपर ICU अस्पताल बना रखा था. वह पिछले 10 सालों से नकली डॉक्टर बनकर हजारों लोगों का इलाज कर रहा था. इस अस्पताल में एक नकली ICU था, जिसमें मरीजों से इलाज के नाम पर ठगी की जाती थी. 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब छापा मारा, तो वहां से 13 लाख रुपये से ज्यादा की एलोपैथिक दवाइयां जब्त कीं. पुलिस ने सुरेश ठाकोर नामक फर्जी डॉक्टर को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को कोर्ट से तीन दिन का रिमांड लिया है.

मामले में आया पुलिस का बयान

DYSP राधनपुर के डी. डी. चौधरी ने बताया कि अस्पताल के बोर्ड पर अन्य डॉक्टरों के नाम भी लिखे गए थे, जिनकी भूमिका की जांच की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाएगी कि अस्पताल में किसी मरीज की मौत तो नहीं हुई और इसके अलावा अन्य डॉक्टरों की मिलीभगत की भी जांच की जाएगी. फर्जी अस्पताल के मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और इसके सामने आने से चिकित्सा धोखाधड़ी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News