देश – Home tricks: बिना पानी से धोए रजाई-कंबल को मिनटों में ऐसे करें साफ, ड्राई के बचेंगे पैसे, दूर होगी गंदी स्मेल #INA

Home tricks: मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. दिन में गर्मी और रात में सर्दी का एहसास होने लगा है. ऐसे में लोगों के घरों में कंबल-रजाई निकलना शुरू हो गए हैं. लेकिन लंबे समय तक रजाई या कंबल रखे रहने की वजह से कई बार उनसे गंदी स्मेल आना शुरू हो जाती है. वहीं कई बार लगातार इस्तेमाल करने से वो गंदे भी हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपके समय की कमी है और आप इन भारी भरकम कपड़ों को धोने से बचना चाहते हैं तो यहां बताई ईजी ट्रिक अपना सकते हैं. रजाई और कंबल को साफ करने का सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू तू यह है कि एक बार जब वो पानी में भीग जाते हैं तो उन्हें पानी से निकालकर इधर-उधर फैलाना और सुखाना सिर दर्द का काम हो जाता है. बिना पानी के ही आप अपने कंबल-रजाई को मिनटों में साफ कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में. 

बेकिंग सोडा

अगर आपकी रजाई गंदी और बदबूदार हो गई है तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. सबसे पहले बेकिंग सोडा छिड़ककर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर रजाई पर वैक्यूम क्लिनर चलाकर साफ कर लें. इससे रजाई का मॉइश्चर खत्म हो जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी.

गीला कपड़ा 

अगर आपकी रजाई पर कहीं दाग या गंदगी लगी हो तो रजाई को गीले कपड़े से साफ करें. इसके लिए सूती कपड़े को गीला करके निचोड़ें और इससे रजाई को रगड़कर साफ कर लें. इससे रजाई पर लगी गंदगी रिमूव हो जाएगी और आपकी रजाई बिना धोए ही साफ और फ्रेश नजर आएगी. 

फैब्रिक फ्रेशनर

अगर आपके कंबल या रजाई में बदबू आ र ही है तो फैब्रिक फ्रेशनर की मदद लें. रजाई को अच्छी तरह धोएं, जिससे रजाई में मौजूद गंदगी निकल जाएगी. इसके बाद रजाई पर फैब्रिक फ्रेशनर यूज करें जिससे कि रजाई फ्रेश और खुश्बूदार हो जाएगी. 

धूप में सुखाएं 

रजाई को स्मेल फ्री बनाने बनाने के लिए आप इसे धूप में डालें. धूप में डालने से रजाई में गर्मी भी आती है. धूप में कुछ घंटे डालने के बाद रजाई को छड़ी से पीटकर इसका धूल निकल दें. ऐसा करने से भी रजाई डस्ट और स्मेल फ्री हो जाती है. 

कवर चढ़ाएं

कंबल या रजाई को गंदा होने से बचाने के लिए आप इस पर कवर चढ़ा कर रखें जिससे रजाई गंदी नहीं होगी और कवर के गंदा होने पर आप से उतार कर आसानी से धो भी सकते हैं. कवर सुखाने के बाद आप इसे फिर से रजाई पर चढ़ा दें. इससे रजाई साफ-सुथरी बनी रहेगी और फ्रेश बनी रहेगी. साथ ही आपको रजाई धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Foot Care: एक ही रात में ठीक होंगी फटी एड़ियां, सर्दियां आने से पहले करें यह उपाय


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News