देश – ICBM: क्या है ICBM, जिससे रूस ने यूक्रेन में मचाया महाविनाश! भारत के पास भी है ये खतरनाक हथियार #INA

ICBM Missile: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में हाहाकार मचा दिया. रूस ने यूक्रेन के निप्रा शहर में आईसीबीएम से महाविनाश मचाया है. इस तरह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों और नाटो को सीधी चुनौती दे दी. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये आईसीबीएम क्या है और क्या भारत के पास भी ये खतरनाक हथियार है.

जरूर पढ़ें: India Canada: कनाडा से भारत के लिए बुरी खबर, उठाया ऐसा कदम… भारतीय यात्रियों पर ‘आफत’, चिंता में सरकार!

रूस की ICBM मिसाइलें

रूसी मिसाइल RS-26 रुबेज हो या फिर सरमट मिसाइल… ये वो नाम हैं, जिसे सुनते ही सुपरपावर अमेरिका भी खौफजदा हो जाता है. इन इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का जिक्र होते ही NATO देशों में दहशत पसर जाती है. परमाणु वॉरहेड से लैस ये ICBM चंद मिनटों में किसी देश को घुटनों पर ला सकती हैं. अमेरिका तक की हालत खराब कर सकती हैं.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: बढ़ने वाला है रूस-यूक्रेन जंग का दायरा, इन 4 यूरोपीय देशों पर हमला कर सकती है रूसी सेना!

क्या है ICBM

इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी ICBM सतह-से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें होती हैं. इनकी रेंज एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक होती है. इनकी रेंज 5,500 किलोमीटर से अधिक होती है. ये करीब 24,500 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करती है. दुनिया में इस वक्त किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम में इन्हें रोकने की क्षमता नहीं है. 

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: मचने वाली है भयंकर तबाही, यूक्रेन ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल तो भड़के पुतिन, गिराएंगे एटम बम!

किन देशों के पास ICBM

अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, भारत, ब्रिटेन, इजराइल और उत्तर कोरिया के पास ICBM मिसाइलों का जखीरा है. अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल यानी ICBM को आमतौर पर परमाणु हमले के लिए डिजाइन किया जाता है. रासायनिक और जैविक हथियारों को भी इसमें लोड किया जा सकता है.  एक ICBM कई वारहेड ले जाने में सक्षम होती है और कई अलग-अलग टारगेट को निशाना बना सकती हैं.

जरूर पढ़ें: Russia-Ukraine War: एटमी जंग छिड़ी तो कितनी तबाही मचेगी? जानकर ही कांप जाएगी आपकी रूह!

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News