देश – Iconic Saree: बॉलीवुड की ये साड़ियां, जो कभी नहीं होगी पुरानी, जिन्होंने बढ़ाई लोगों के दिलों की धड़कन #INA

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुमताज से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई एक्ट्रेस ऐसी है. जिनका स्टाइल और उनके आउटफिट आज भी काफी सारी लड़कियां फॉलो करती है. काफी सारी एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं. जिनकी आयकॉनिक साड़ियों ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिला दी है. आइए आज आपको ऐसी ही साड़ियों के बारे में बताते है. 

मुमताज (ब्रह्मचारी)

 फिल्म ब्रह्मचारी में मुमताज़ ने आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे गाने पर शम्मी कपूर के साथ थिरकती नज़र आईं तो शायद पहली बार लोगों का ध्यान शम्मी कपूर की एनर्जी और डांस से ज़्यादा मुमताज़ की ओर रहा. एक तो उनकी बला की खूबसूरती और उसके बाद उनका लुक. जिस तरह उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली ऑरेंज साड़ी को बिना प्लीट्स के पहना था, वो उस दौर का सबसे कूल फैशन एक्सपेरिमेंट था, जिसे कई सालों तक लेडीज़ ने खास मौकों पर ट्राय किया.

ऐश्वर्या राय  (देवदास)

साल 2002 में आयी फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला में ऐश्वर्या राय ने बंगाली साड़ी पहनकर जब सिल्वर स्क्रिन पर डांस किया तो ना सिर्फ ये गाना सुपरहिट हुआ बल्कि उनका ये साड़ी स्टाइल भी पॉपुलर हो गया. ये साड़ी फैशन डिज़ाइनर नीता लूला ने डिज़ाइन की थी. इस साड़ी को ऐश्वर्या ने बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया था और उसके बाद ये साड़ी ऐश्वर्या राय देवदास के नाम से पॉपुलर हो गयी.

माधुरी दीक्षित (हम आपके हैं कौन)

ये फिल्म अपने आप में आयकॉनिक थी, 90 के दशक में पारिवारिक प्रेम और सौहार्द की मिसाल थी ये फिल्म. आज के दौर से अगर तुलना करे तो इस फिल्म की उस दौर की 100 करोड़ वाली फिल्म कहा जा सकता है. इस फिल्म के साथ माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग और मज़बूत पहचान बनाई. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह थी फिल्म में माधुरी का स्टाइल जिसे कई सालों तक लड़कियों ने कॉपी किया. पर इस फिल्म मे टफी के बाद जो चीज़ सबसे ज़्यादा पॉपुलर हुई वो थी माधुरी की पर्पल यानि बैंगनी सैटिन साड़ी जो उन्होंने दीदी तेरा देवर दीवाना गाने में पहनी थी. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को लड़कियों का फेवरेट बनने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा.

प्रियंका चोपड़ा (दोस्ताना)

दीपिका पादुकोण की बद्तमीज़ दिल वाली ब्लू साड़ी से कई साल पहले ग्लोबल गर्ल बन चुकी हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने साड़ी को लड़कियों के बीच सेक्सी बनाया था. ना सिर्फ ये गाना सालों तक पार्टीज़ और शादियों की जान रहा बल्कि इस गाने के बाद लड़कियों ने साड़ी को एक सेक्सी आउटफिट के रूप में देखना शुरू कर दिया. इस गाने में साड़ी के साथ-साथ प्रियंका के बिकिनी ब्लाउज़ ने भी लोगों का काफी ध्यान खींचा. 

दीपिका पादुकोण (ये जवानी है दीवानी)

शिमरी बॉर्डर वाली ये इलेक्ट्रिक ब्लू शिफॉन साड़ी, जब से बद्तमीज़ दिल गाने में दीपिका पर नज़र आई थी, उसके बाद से तो लड़कियां इसके लिए पागल ही हो गईं. छोटे शहरों में साड़ी की दुकानों से लेकर ऑनलाइन स्टोर्स तक हर जगह बस ये साड़ी और इसके अलग-अलग वर्ज़न नज़र आने लगे. फिल्म रिलीज़ होने के लंबे समय बाद तक भी कॉलेज फ्रेशर्स से फेयरवेल और शादियों तक ये साड़ी लड़कियों ने अनगिनत फंक्शन्स पर पहनी थी. फिल्म में दीपिका ने इसे जिस तरह सेक्सी अंदाज़ में कैरी किया है, उसके बाद लड़कियों को भी साड़ी पहनने का शौक हो गया.

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने महेश बाबू पर की टिप्पणी, शिल्पा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुई वीडियो

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science