देश – IND vs AUS: विराट कोहली को चियर करने पर्थ पहुंची अनुष्का शर्मा, शानदार मैच के बीच फैंस को दिखा 'विरुष्का’ मोमेंट #INA
Anushka Sharma spotted in perth test Stadium: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने पर्थ में कंगारू बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त करते हुए पंजा खोला. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच अब हाल ही में अनुष्का शर्मा की झलक भी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज छाई हुई है, जिनमें फैंस को ‘विरुष्का’ मूमेंट देखने को मिल रहा है. ये झलकियां फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
स्टेडियम में दिखा ‘विरुष्का’ मूमेंट
दरअसल, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑल आउट किया तो इस दौरान विराट कोहली ने मुठ्ठी भरते हुए मैदान पर अपना जोश दिखाया. वहीं विराट का ये मोमेंट कैप्चर करने के तरंत बाद कैमरे ने सीधे अनुष्का के ऊपर फोकस किया. इस दौरान अनुष्का-विराट की खुशी को देखकर राहत की सांस लेती दिखीं, इसके बाद स्माइल करते हुए तालियां बजाने लगीं. सोशल मीडिया पर अब इस विरुष्का मूमेंट को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
Anushka Sharma Reaction, After Australia’s last wicket😍#ViratKohli | #AnushkaSharma pic.twitter.com/AItKHrFfpB
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) November 23, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.