देश – IND vs BAN: टीम इंडिया ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 133 रन से से जीता तीसरा मैच #INA

IND vs BAN: भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की और 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 298 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन जवाब में बांग्लादेश की टीम 164 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और भारत ने बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

भारत ने 133 रनों से जीता तीसरा T20I मैच

भारत के दिए 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक यादव ने परवेज हुसैन इमोस को गोल्डन डक पर चलता कर दिया.  इसके बाद फिर बांग्लादेश की टीम वापसी नहीं कर पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

 

टीम इंडिया ने दिया था 298 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे पूरी टीम ने मिलकर सही साबित किया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संजू सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में शतक ठोक दिया. इसके बाद वह 111(47) रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने 75(35) रन की पारी खेली. इनके बाद रियान पराग ने 13 गेंदों पर 34 और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रन की आतिशी पारी खेली.

इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 297 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. 

भारत ने बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में पूरी तरह से मेजबानों का दबदबा देखने को मिला. जहां, भारत ने तीन में से सभी तीन मैच जीते और बांग्लादेस को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: वाह जी वाह… ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया बनी नंबर-1, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News