देश – IND vs NZ: सचिन, द्रविड़ वाला दौर गया, भारतीय टीम को अब स्पिन खेलना नहीं आता, टीम इंडिया पर भड़का न्यूजीलैंड का दिग्गज #INA

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम का पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. स्पिन मानी जा रही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर टीम इंडिया पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. कीवी स्पिनर मिशेल सेंटनर की घातक गेंदबाजी पर भारतीय टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे. इस फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल ने भारतीय टीम को एक साधारण टीम करार दिया है.

आलोचना में क्या कहा?

पुणे टेस्ट की पहली पारी में स्पिन के खिलाफ भारतीय टीम की असफलता के बाद दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा है कि, यह गलत अवधारणा है कि भारतीय टीम स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलती है, ऐसा नहीं है. भारतीय टीम भी दूसरी टीमों की तरह ही स्पिन के खिलाफ साधारण है. सचिन, द्रविड़ और गांगुली वाले दिन चले गए हैं. अब भारतीय टीम एक अच्छे स्पिनर के आते ही समस्या में आ जाती है.  

मिशेल सेंटनर सामने पस्त हुई टीम इंडिया

मैट हेनरी की इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड ने मिशेल सेंटनर को प्लेइंग XI में जगह दी थी. उनकी ये रणनीति काम कर गई. सेंटनर ने 7 विकेट लिए और भारत को 156 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. सेंटनर ने शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह का  विकेट लिया.  

भारत पर मंडाराया हार का खतरा

न्यूजीलैंड की पहली पारी के बनाए 259 रन के जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 156 पर सिमट कर 103 रन से पिछड़ गई. इसके बाद कीवी टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 198 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 103 रन की कर दी है. मैच में अभी 3 दिन बाकी है. अगर तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 100 के उपर और बना दिए तो चौथी पारी में भारत के लिए 400 से उपर का स्कोर बनाना काफी मुश्किल होगा. 

ये भी पढ़ें-  Praveen Kumar: पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की क्रिकेट में वापसी, बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें-  रोहित और विराट को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेनी चाहिए सीख , अकेले दम इंग्लैंड के छुड़ा दिए पसीने

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में इन 3 खिलाड़ियों से जबरदस्ती छीनी जाएगी कप्तानी, वरना डुबा देंगे टीम की लुटिया!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News