देश – IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने बचाई भारत की लाज, भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य #INA
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने बिखर गई. पहले टी 20 में 202 रन का विशाल स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया इस मैच 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. ये स्कोर भी इसलिए संभव हो पाया क्योंकि हार्दिक पांड्या ने मीडिल ऑर्डर में आकर अच्छी पारी खेल दी.
हार्दिक ने संभाला
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 15 के स्कोर पर अपने टॉप के 3 बल्लेबाज खो दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम शायद ही 100 का आंकड़ा पार कर सके लेकिन हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला और 45 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाकर टीम के स्कोर को 124 तक पहुंचाया. हार्दिक के अलावा तिलक वर्मा ने 20, अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.