देश – Indian Idol 15: लड़के ने की आतिफ असलम की नकल तो इस सिंगर ने लताड़ा, तुम सड़क और होटलों में गाते रह जाओगे #INA

Table of Contents

Indian Idol 15: टीवी के हिट सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ शुरू हो चुका है. इस शो में इस बार श्रेया घोषाल, रैपर बादशाह और  म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी जैसे दिग्गज जजेस हैं. यह टीवी का सबसे पसंद किया जाने वाला शो है. नए सीजन में नए जज हैं और नये कंटेस्टेंट भी आ रहे हैं. शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट ने पॉपुलर सिंगर की नकल की तो उसे खूब डांट खानी पड़ी. शो 26 अक्टूबर से शुरू होने वाला है लेकिन इसके प्रोमो ने सबकी दिलचस्पी बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें- Deepika Singh का डांस देख ट्रोलर्स ने कहा- आठवां अजूबा, डांस पर रहम करो, रो पड़ीं संध्या बिंदणी

लड़के ने की आतिफ असलम की नकल
इंडियन आइडल 15 का एक प्रोमो सामने आया है. इसमें सभी जज एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने कंटेस्टेंट से यहां तक कह दिया कि आप सारी जिंदगी सड़कों और होटलों पर ही गाना गाते रह जाओगे. शो में 23 साल के लक्ष्य मेहता सिंगर बनने आए थे. उन्होंने गिटार के साथ दो गानों के साथ जजों को इम्प्रेस करने की कोशिश की. लक्ष्य ने अरिजीत सिंह का- ‘तुम क्या मिले…’ और आतिफ असलम का- ‘पहली नजर में…’ दो गाने गाए. उसकी आवाज़ सुनकर जजेस समझ गए कि वो आतिफ असलम को कॉपी करने की नाकाम कोशिश कर रहा है. 

होटल में ही गाते रह जाओगे…
लक्ष्य का गाना सुनते ही श्रेया घोषाल ने हेडफोन हटा दिए और वह चिढ़ गईं. तभी विशाल ददलानी ने लक्ष्य का ऑडिशन बीच में ही रोक दिया और जमकर फटकार लगाई है. विशाल ने कहा, ‘आप अपने गाने में कई सिंगर्स के इन्फ्लेक्शन डाल रहे हैं, पहले अरिजीत सिंह के साथ, फिर आतिफ असलम के साथ. ये ‘इंडियन आइडल’ है ना… यहां से आइडल निकलते हैं, यहां आप नकल कर के आगे नहीं बढ़ोगे. उनको कॉपी करने की कोशिश मत करिए. वो बहुत बड़े कलाकार हैं. जिस दिन आप उन्हें कॉपी करने लगेंगे, होटल और रेस्तरां में ही गाना गाते रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: बिग बॉस में रजत दलाल और विवियन के बीच छिड़ी जंग, बोले- हाथ तोड़ दूंगा

अमृतसर से इंडियन आइडल में सिंगर बनने आए लक्ष्य पब्लिक में परफॉर्म करते हैं. उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं. वह बड़े-बड़े सिंगर्स की नकल करके गाना गाते थे. विशाल ददलानी ने लक्ष्य को समझाया कि आपकी आवाज़ अच्छी है. आप अच्छा गाते हो लेकिन दूसरे सिंगर्स की नकल करना करियर में आगे नहीं लेकर जाएगा.

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिए. कुछ लोगों को अन्नू मलिक की याद आ गई. एक फैन ने लिखा, “अगर अन्नू मलिक होते तो इसकी बैंड बजा देते.”


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News