देश – IPL 2025: अफगानिस्तान के 18 साल के खिलाड़ी पर MI ने लुटा दिए 4.80 करोड़, रह चुका है नेट बॉलर #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के 18 साल के अल्लाह गजनफर पर करोड़ों रुपये लुटाए हैं. एमआई ने अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. जबकि उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए था. गजनफर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर भी रह चुके हैं.

Allah Ghazanfar पर पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई थी. इसके बाद आरसीबी की भी एंट्री हुई, लेकिन फिर RCB आखिरी बोली 2 करोड़ रुपए तक लगाई. केकेआर की बात करें तो उसने 4.60 करोड़ रुपए तक की आखिरी बोली लगाई. लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली. मुंबई ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा.

MI के नेट बॉलर रह चुके हैं गजनफर

अल्लाह गजनफर मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर रह चुके हैं. लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से वो भारत नहीं आ पाए थे, लेकिन अब वो Mumbai Indians के मेन टीम का हिस्सा होंगे. अल्लाह गजनफर ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 12 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए के 12 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. वहीं 16 टी20 मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं.

मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों पर भी लुटाया पैसा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा. चाहर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. रियान रिकल्टन को एमआई ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा MI ने कर्ण शर्मा को 50 लाख और रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपए में खरीदा. टीम ने नमन धीर के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया. उन्हें 5.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. 

मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया था. Jasprit Bumrah को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. सूर्या और हार्दिक को बराबरी सैलरी मिलेगी. इनकी सैलरी 16.35 करोड़ रुपए हैं. वहीं रोहित शर्मा को एमआई ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

यह भी पढ़ें:  Harshit Rana: हर्षित राणा को मामूली रकम में रिटेन कर KKR खुश, पर्थ टेस्ट के बीच IPL ऑक्शन में उतरते तो देने पड़ते 18 करोड़

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली को मिला केएल से भी अच्छा कप्तान, अपनी टीम को पहले जिता चुका है ट्रॉफी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science