देश – IPL 2025: कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी? मेगा ऑक्शन के लिए हुए हैं शॉर्ट लिस्ट #INA

IPL 2025 Who is Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इस लिस्ट के आने के बाद बिहार के होनहार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी काफी चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि उनकी उम्र 13 साल है. इसी के साथ वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

बिहार के समस्तीपुर से आने वाले बाएं हाथ के होनहार बल्लेबाज 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर तहलका मचा दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि जो शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की लिस्ट आई है उसमें भी वैभव का नाम है. यानी उन्हें खरीददार मिलना लगभग तय ही है. 

वैभव ने पिछले ही महीने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया और यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इतना ही नहीं वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 रन बनाए हैं.

जेम्स एंडरसन भी हुए शॉर्टलिस्ट

जहां एक ओर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. एंडरसन की उम्र 42 साल है और उनके पास भरपूर अनुभव है, जिसका आईपीएल टीमें फायदा उठा सकती हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था. अब 10 टीमों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी दावेदार हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर… किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन? जानें कहां देख सकेंगे LIVE, नोट कर लीजिए डीटेल्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News