देश – IPL 2025: गांगुली से लेकर पोंटिंग तक सब लाइन में लगकर मिले, मेगा ऑक्शन का सबसे बड़ा स्टार निकला ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को ऑक्शन आयोजित किया गया था. ऑक्शन में सभी 10 टीमें अपने अपने मैनेजमेंट और कोचों के साथ उपस्थित थी. ऑक्शन में रिकी पोटिंग, महेला जयवर्द्धने, डेनियल विटोरी, मुथेया मुरलीधरन, सौरव गांगुली, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज मौजूद थे लेकिन चर्चा में सबसे ज्यादा एक भारतीय दिग्गज था.
लाइन लगाकर मिले दिग्गज
मेगा ऑक्शन में अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वो थे भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने वाले राहुल द्रविड़ की. राहुल द्रविड़ ऑक्शन में बतौर राजस्थान रॉयल्स हेड कोच उपस्थित थे लेकिन उनसे मिलने के लिए सभी दिग्गज उनके पास पहुंचते दिखे. इसमें सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग जैसे लीजेंड भी शामिल थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर ऑक्शन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग, पूर्व भारतीय खिलाड़ी, आरसीबी और डीसी के मैनेजमेंट से जुड़े लोग द्रविड़ से गर्मजोशी से मिलते और उन्हें विश्व कप में जीत की बधाई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Bol woh rahe hai, lekin shabd humaare hai 😂👍 pic.twitter.com/8CUvoP8Qvg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2024
10 साल बाद दिखेंगे IPL में
राहुल द्रविड़ का आरआर के साथ पुराना रिश्ता रहा है. वे इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी, कप्तान और मेंटर के रुप में काम कर चुके हैं. 2015 में वे इस टीम के मेंटर थे. उसके बाद उन्होंने भारत के अंडर 19 टीम और फिर 2021 में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाल ली थी. 2025 में द्रविड़ एक बार फिर आईपीएल में बतौर कोच दिखाई देंगे. इस तरह ये दिग्गज 10 साल बाद इस लीग में वापसी कर रहा है. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2024 में भारत को अपनी कोचिंग में जीत दिलाने के बाद द्रविड़ ने राष्ट्रीय कोच का पद छोड़ दिया था और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए थे.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: केन विलियमसन के हाथ से फिसली बड़ी उपलब्धि, अब करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
ये भी पढ़े- Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, जायसवाल और गिल नहीं इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer: 26.75 करोड़ मिलते ही चार्ज हो गए हैं श्रेयस अय्यर, मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगा रहे ऐसे शॉट जो सूर्या-संजू भी न खेल पाए, देखें Video
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.