देश – IPL 2025: 'थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो…', संजय मांजरेकर पर भड़के शमी, सबके सामने लगा दी क्लास #INA
IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार वह खिलाड़ियों के बारे में कुछ ऐसी बातें भी कह देते हैं, जो बिलकुल रास नहीं आती. अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले मांजरेकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो शमी को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर मांजरेकर की क्लास लगा दी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है…
क्या बोले संजय मांजरेकर?
पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की ही चर्चा है. इस बीच तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली की ही बात कर रहे हैं.
इस बीच मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी को मेगा ऑक्शन में मिलने वाली प्राइज पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा कि शमी की चोटों के चलते आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनकी बोली पर असर पड़ सकता है और उनकी कीमत गिर सकती है.
मोहम्मद शमी ने लगा दी क्लास
संजय मांजरेकर की ये प्रिडिक्शन मोहम्मद शमी को रास नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही प्रतिक्रिया दे डाली. भारतीय पेसर ने मांजरेकर की इस खबर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबा की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा, संजय जी? किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले.’
Mohammed Shami’s Instagram story on Sanjay Manjrekar’s statement about the price tag for IPL 2025 ⚡ pic.twitter.com/04fCmsoK7U
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2024
पहले भी विवाद में फंस चुके हैं मांजरेकर
संजय मांजरेकर के लिए ये पहला विवाद नहीं है. वह पहले भी अपनी टिप्पणी के चलते क्रिकेटर के निशाने पर आ चुके हैं. वर्ल्ड कप 2019 के दौरान जडेजा ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने जडेजा को बिट्स एंड पीसेस वाला खिलाड़ी कहा था.
फिर क्या… जड्डू ने ट्वीट कर मांजरेकर की खटिया खड़ी कर दी थी. लगता है उस विवाद से मांजरेकर ने सीख नहीं ली और एक बार फिर शमी के साथ भी कुछ वैसा ही किया. इस बार भी क्रिकेटर ने छोड़ा नहीं बल्कि करारा जवाब देकर बोलती बंद करवा दी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आए हैं ये 5 ऐसे भारतीय गेंदबाज, जो आईपीएल में जीत चुके हैं पर्पल कैप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.