देश – IPL 2025: नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, नया कप्तान हो चुका है फाइनल! #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरू कर दी. दिल्ली कैपिटल्स ने 4 प्लेयर्स को रिटेन किया है, लेकिन उसमें उनके कप्तान ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में DC नीलामी में अपने लिए एक नया कप्तान भी खरीदेगी. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें दिल्ली हर हाल में IPL 2025 मेगा ऑक्शन से खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स को खरीदेगी दिल्ली कैपिटल्स
1- वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बोली लगाती नजर आ सकती है. आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए. इसके अलावा वह कप्तान को गेंदबाजी का एक और विकल्प देते हैं.
2- हर्षल पटेल
आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के बावजूद पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया. अब नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स इस तेज गेंदबाज पर बोली लगाकर उसे अपने साथ जोड़ सकती है.
3- जोस बटलर
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स जोस बटलर पर निशाना साध सकती है. फ्रेंचाइजी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए एक तेजतर्रार विकेटकीपर की जरूरत है, जो बटलर कर सकते हैं. इसके अलावा वह विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं. बटलर ने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया.
4- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को जाने दिया है और उनके पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर उनकी लक्ष्य सूची में ऊपर होंगे, खासकर तब से जब उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाया था।
5- सैम करन
पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किए गए करन आईपीएल 2024 में अपने बेस्ट प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन एक ऑलराउंडर हमेशा एक बेशकीमती चीज होती है और दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में उन्हें निशाना बना सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 मैचों में कप्तानी करने वाला क्रिकेटर बनेगा KKR का नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.