देश – IPL 2025 में जबरदस्ती छीनी जाएगी इन 3 दिग्गजों से कप्तानी, वरना डुबा देंगे टीम की लुटिया! #INA
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि इस बार कई टीमों के कप्तान बदलने वाले हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी तो चाहकर टीम बदलेंगे, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों से टीमें कप्तानी छीनेंगी. तो आइए आपको इस आर्टिकल उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनसे उनकी टीम कप्तानी छीन सकती है.
इन 3 कप्तानों से छिन सकती है कप्तानी
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले कई सालों से फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, अब तक वह टीम को उसका पहला खिताब जिताने में सफल नहीं हुए. ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी पंत को कप्तानी के पद से हटाने के बारे में सोच रही है. उनकी जगह अक्षर पटेल या फिर मेगा ऑक्शन से किसी कैप्टन मटेरियल प्लेयर को खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती है.
आपको बता दें, पंत ने 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें 23 मैच जिताए हैं, वहीं 19 मैचों में हार का सामना किया है. 1 मैच बिना रिजल्ट रहा. ऐसे में पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 का है.
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में यानी अपने पहले सीजन से ही केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी. तभी से राहुल टीम के कप्तान हैं. इस दौरान टीम ने प्लेऑफ तक का सफर 2 बार तय किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतना तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई.
इतना ही नहीं आईपीएल 2024 के दौरान केएल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान की तलाश में है. वह टीम में मौजूद निकोलस पूरन को भी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, क्योंकि वह खतरनाक फॉर्म में हैं.
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन फिर हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा. वहीं, रोहित शर्मा ने भारत को जब से टी-20 वर्ल्ड कप जिताया है, तभी से खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी अपना फैसला बदल सकती है और हार्दिक को हटाकर हिटमैन को एक बार फिर टीम की कमान सौंप सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे 20 फैंस हुए अस्पताल में भर्ती, MCA ने सबके सामने मानी गलती
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.