देश – IPL 2025: मेगा ऑक्शन से 1000 खिलाड़ी बाहर, सिर्फ इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, केएल राहुल इस ग्रुप में जगह नहीं #INA

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए  24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर बोली लगनी है उसकी सूची बीसीसीआई द्वारा जारी कर दी गई है. सूची में सिर्फ 12 खिलाड़ियों को मर्की लिस्ट में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों को 6-6 के ग्रुप में M1 और M2 में बांटा गया है. 

1000 खिलाड़ी बाहर, सिर्फ इतने खिलाड़ियों की पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बीसीसीआई ने इसमें 1000 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. अब सिर्फ 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसमें 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होंगे. 

बता दें कि सिर्फ 207 स्पॉट खाली हैं जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों से भरे जाने हैं. मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए है. 

मर्की लिस्ट में शामिल ये खिलाड़ी 

बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों को 6-6 के ग्रुप में M1 और M2 में बांटा है. M1 में शामिल खिलाड़ी हैं जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मिशेल स्टॉर्क. इन सभी की बेस प्राइस 2 करोड़ हैं. चहल , लिविंग्सटन, राहुल, शमी, सिराज और मिलर M2 में शामिल हैं. मिलर को छोड़ सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस भी 2 करोड़ है. मिलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है. राहुल को समान बेस प्राइस के बाद भी M2 में रखा गया है.

ये होंगी ऑक्शनीर

IPL 2025 के लिए होने वाली नीलामी में ऑक्शनर मल्लिका सागर होंगी. वे पूर्व में भीकई ऑक्शन में नजर आ चुकी हैं. वे काफी अनुभवी हैं. आईपीएल के साथ वीमेंस प्रीमियर लीग में भी ऑक्शनीर की भूमिका में नजर आ चुकी है. वे आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी इसी भूमिका में थी. उनके पास करीब दो दशकों का अनुभव है.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में द्रविड़ और लक्ष्मण का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टीम इंडिया और RR की कप्तानी कर चुके इस दिग्गज खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science