देश – IPL 2025: लंबे समय बाद ऑक्शन में नजर आएंगे ये स्टार खिलाड़ी, टूटेंगे आईपीएल के सभी रिकार्ड #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए महज कुछ ही घंटों में खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाएगी. 31 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे तक साफ हो जाएगा कि कौन-कौन खिलाड़ी रिटेन हुए. इससे पहले रिपोर्ट्स से कई बड़े खुलासा हो रहे हैं. रिुपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स (DC) रिलीज कर रही है. वहीं केए राहुल भी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का साथ छोड़ रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) भी ईशान किशन को रिलीज करने जा रही है. वहीं केकेआर भी अपने स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं कर रही है. अगर ऐसा होता है तो इस बार ऑक्शन में आईपीएल के कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर सकती है. कई रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू साल 2016 में किया था. तब से वो DC का हिस्सा हैं. साल 2021 में वो दिल्ली के कप्तान बने, लेकिन वो टीम को खिताब दिलाने में अब तक नाकाम रहे हैं. Rishabh Pant को डीसी रिलीज करती है तो वो दूसरा बार आईपीएल के ऑक्शन में नजर आएंगे. उनपर CSK, MI,RCB और PBKS जैसी टीमें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगा सकती है.

आंद्रे रसेल

रिपोर्टों के मुताबिक केकेआर अपने दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर सकती है. जिसके बाद वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. अगर ऐसा होता है तो रसेल पर कई बड़ी टीमें मोटी रकम खर्च कर सकती है. रसेल नीलामी में कमाई का नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे 2024 में मिचेल स्टॉर्क की रिकॉर्ड कमाई 24.75 को पीछे छोड़ सकते है. उनके लिए CSK, MI और RCB जैसी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं. 

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के लिए ही रिटेन करना मुश्किल होगा. ऐसे में इशान (Ishan Kishan) किशन का रिलीज होना तय है. अगर वे ऑक्शन में आते हैं तो CSK, DC और PBKS ईशान किशन पर बड़ा दांव लगा सकती है.

केएल राहुल

रिपोर्टों के मुताबिक केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है. LSG ने उन्हें टॉप रिटेंशन देने का ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला लिया है. आपको बता दें, आईपीएल 2024 के दौरान KL Rahul और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल लखनऊ से अलग हो सकते हैं. 

श्रेयस अय्यर

रिपोर्टों के मुताबिक केकेआर की रिटेंशन लिस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में अय्यर का मेगा ऑक्शन में जाना तय हो चुका है. अगर ऐसा होता है तो अय्यर को ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है. मजे की बात यह है कि अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाना नाइट राइडर्स ने IPL 2024 की चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद भी केकेआर उन्हें रिलीज कर कर रही है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: विराट कोहली होंगे RCB के अगले कप्तान, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें:  ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिग में नंबर 1 बना ये गेंदबाज


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News