देश – IPL 2025: 20 लाख से सीधे 11 करोड़, CSK इस 21 साल के गेंदबाज पर बरसाने वाली है पैसा #INA
CSK retention ahead of IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी नवंबर के अंत में होने वाली है. बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा कर दी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है. इसी बीच सीएसके कैंप से रिटेंशन को लेकर बड़ी खबर आई है.
21 साल के खिलाड़ी को 11 करोड़
क्रिकबज के मुताबिक सीएसके आईपीएल 2025 से पहले 2022 से टीम का हिस्सा 21 साल के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज और युवा मलिंगा के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले तेज मथिशा पाथिराना को तीसरी वरियता के रुप में रिटेन कर सकती है. पाथिराना को 11 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है. बता दें कि 2022 में सीएसके ने इस गेंदबाज को 20 लाख में खरीदा था.
प्रदर्शन पर नजर
सीएसके पाथिराना को यूं ही 11 करोड़ में रिटेन नहीं करने जा रही. इस गेंदबाज ने पिछले 3 सीजन में अपने प्रदर्शन अपनी क्षमता साबित की है और टीम को जीत दिलाई है. पिछले 3 सीजन में पाथिराना ने 20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं.
धोनी हो सकते हैं रिटेन
रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन कर सकती है. हालांकि अभी तक इस पर कोई स्पष्ट बयान न ही धोनी की तरफ से आया है और न ही सीएसके मैनेजमेंट की तरफ से आया है. वहीं रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ में पहली प्राथमिकता के तौर पर रिटेन किए जाने की खबरें हैं. वहीं कप्तान ऋतुराज रिटेन होने वाले दूसरे खिलाड़ी हो सकते हैं. उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है. इसके अलावा शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे और समीर रिजवी में से किन्हीं 2 को सीएसके अपने साथ रख सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहला खिताब जीतने को बेकरार RCB, ऑक्शन में तीन खतरनाक गेंदबाजों के लिए खोलेगी खजाना
ये भी पढ़ें- Video: विराट कोहली ने ये क्या कर दिया, गुस्से में किस पर चला दिया बैट, टीम और फैंस सभी हैरान
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा के इस बयान से गौतम गंभीर को लग सकती है मिर्ची, कोच के ठीक उल्टा बोले कप्तान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.