देश – IPL 2025: CSK से हमेशा खेलना चाहता था ये दिग्गज खिलाड़ी, धोनी की टीम ने किया नजरअंदाज #INA

Dale Steyn On CSK & MS Dhoni: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट को जारी कर दिया है. वहीं रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट अलग से जारी हो गई है. आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को रिटने की लिस्ट में डाला है. इससे माही के फैंस में खुशी की लहर है. इस बीच पूर्व साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन रहे हैं.

आईपीएल में उनकी हमेशा से चाहत रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनें, मगर ऐसा नहीं हो पाया. आपको बता दें कि डेल स्टेन आईपीएल की आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), एसआरएच (सनराइजर्स हैदराबाद), गुजरात लायंस की टीम से खेल चुके हैं. वह एसआरएच के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं.  

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI की रडार पर रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा, बोर्ड जल्द ले सकता है कड़ा फैसला

कम सैलरी पर भी खेलने का तैयार था 

डेल स्टेन ने यहां तक कहा दिया कि वह हर हाल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा होना चाहते थे. वह इसके लिए अपनी सैलरी से समझौते को तैयार थे. वह कम सैलरी लेने को राजी थे. स्टेन यहीं नहीं रुके उनका कहना था कि वे चेन्नई सुपर किंग्स के माहौल का हिस्सा होना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वे बेंच पर भी बैठने को तैयार थे. चाहे उन्हें खेलने को न भी मिलता. मगर बस वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना चाहते थे. डेल स्टेन का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राहुल, श्रेयस और पंत के साथ ये चौथा भारतीय कप्तान भी हुआ है रिलीज, ऑक्शन में मिलेगी तगड़ी कीमत

इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक

आपको बता दें क चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के ​​इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल को जीता है. इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गयाकवाड़ के हाथों में चली गई है. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के पांच खिताब जीते हैं. आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के खिताब को टीम ने अपने नाम किया है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News