देश – IPL 2025: RCB को अगर बनना है चैंपियन तो मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदना होगा #INA

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग का 18 वां सीजन होगा. आरसीबी एक ऐसी टीम है जो पिछले 17 सीजन में 3 फाइनल जरुर खेली है लेकिन एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. ये अवसर होता है टीम के निर्माण का. आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर आरसीबी की नजर है लेकिन अगर टीम को खिताब जीतने का अपना 2008 से चला आ रहा इंतजार समाप्त करना होगा तो इन 5 खिलाड़ियों को निश्चित रुप से खरीदना होगा. बता दें कि आरसीबी के पर्स में 83 करोड़ की मोटी रकम बची हुई है.

युजवेंद्र चहल 

युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं. लीग के हर सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे फिलहाल 205 विकेट के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बॉलर हैं. वे आरसीबी के लिए 2014 से 2021 तक खेल चुके हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन असाधारण रहा था. ऐसे में आरसीबी को फिर से चहल को खरीदना चाहिए. चहल को आरआर ने रिलीज किया है.

टी नटराजन

टी नटराजन बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनके पास स्पीड, स्विंग, यॉर्कर है. वे विपक्षी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होते हैं. पिछले सीजन 14 मैचौं में 19 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को एसआरएच ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में नटराजन आरसीबी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं. 

मोहम्मद शमी

2023 विश्व कप के फाइनल के बाद से इंजरी की वजह से शमी क्रिकेट से दूर थे. लेकिन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने धमाकेदार तरीके से वापसी की है. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेलने के लिए तैयार हैं. शमी ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बुमराह के साथ वे भारत से सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. बुमराह तो एमआई के पास हैं लेकिन आरसीबी अगर शमी को खरीद ले तो नटराजन और चहल के साथ उनकी गेंदबाजी काफी मजबूत हो सकती है.

मार्कस स्टॉयनिस 

मार्कस स्टॉयनिस एक बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं. हाल में इस ऑस्ट्रेलियाई ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धूम मचाई थी. वहीं पिछले सीजन एलएसजी के लिए भी वे बेहतरीन परफॉर्मर रहे थे और सीएसके के खिलाफ शतक भी लगाया था. अगर टीम इस खिलाड़ी को खरीद ले तो उसकी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी काफी मजबूत हो सकती है. 

वाशिंगटन सुंदर 

वाशिंगटन सुंदर एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ साथ एक शानदार ऑफ स्पिनर हैं. वे अगर टीम में होते हैं तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही मजबूत हो जाती है.  वे क्या कर सकते हैं हमने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान देखा. ऐसे में इस 25 साल के ऑलराउंडर के लिए आरसीबी को पूरा जोर लगाना चाहिए. अगर इन 5 खिलाड़ियों को आरसीबी ऑक्शन में खरीद पाई तो उसके चैंपियन बनने की संभावाना ज्यादा होगी क्योंकि ये उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: बाएं हाथ के इन 5 घातक गेंदबाजों के लिए मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों के बीच दिखेगी जंग

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने जर्मनी में कराई सर्जरी, इसी वजह से नहीं गए ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले दिखा एमएस धोनी का जलवा, फैन ने माही के लिए किया ऐसा काम, आप भी Video देखकर हो जाएंगे हैरान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News