देश – IPL 2025: Rinku Singh की तो किस्मत ही पलट गई, 8 साल में बरसी इतनी दौलत कि सोच भी नहीं सकते आप #INA

Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह की करियर ग्रोथ देखकर तो ऐसा ही लगता कि उन पर कुबेर मेहरबान हैं. आठ सालों में तो उनकी किस्मत पूरी तरह से पलट गई है. उनके ऊपर इतनी दौलत बरसी है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. वहीं आज उनकी सोहरत को भी चार चांद लगे हुए हैं. हाल ही में कोलकाला नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ की भारी भरकम रकम के साथ रिटेन किया है. आइए जानते हैं 8 साल में उनकी करियर ग्रोथ कितनी रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा

रिंकू ने खरीदा आलीशान बंगला

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब रिंकू सिंह को KKR ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया तो उसके बाद उन्होंने एक आलीशान बंगला खरीदा था. इस बंगले की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई गई. उन्होंने ये बंग्ला अलीगढ़ में ओजोन सिटी में खरीदा है. रिंकू सिंह का ये बंगला तमाम सुविधाओं से लैस बताया जाता है, जिसकी रौनक देखते ही बनती है. 

मां के नाम पर रखा बंगले का नाम

रिंकू सिंह का ये बंगला तीन मंजिला है. पहली मंजिल पर एक बेडरूम के साथ-साथ एक किचन, ऑफिस और डाइनिंग हॉल है. उन्होंने अपने इस बंगले का नाम अपनी मां के नाम पर वीना पैलेस रखा है. इस तरह रिंकू सिंह ने अपनी मां के प्रति अपने असीम प्यार को जाहिर किया. ये तो सिर्फ रिंकू की बढ़ती शोहरत की झलक मात्र है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction पर विदेशी प्लेयर्स की पैनी नजर, हैरान करती है वजह, जानें किस देश के बिकेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

रिंकू पर बरसी छप्परफाड़ दौलत

रिंकू सिंह ने करियर में जिस रफ्तार से ग्रोथ पकड़ी है, वो वाकई चौंकाने वाली है. आज वो किसी पहचान के मौहताज नहीं है. देश का बच्चा-बच्चा उनको जानता है. ये सब उनके क्रिकेट के मैदान पर करिश्माई खेल की बदौलत है. तभी तो एक्सपर्ट उनको एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी प्लेयर बाते हैं. वो पल कौन ही भूल सकता है जब रिंकू ने आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को गुजरात टाइटन्स को हराने में मदद की थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!

8 साल में रिंकू की IPL सैलरी 

रिंकू सिंह की आईपीएल सैलरी के पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखेंगे तो आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. साल 2017 में आईपीएल में उनकी सैलरी 10 लाख रुपये थी. इसके बाद तो रिंकू सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनको 2018 में 80 लाख रुपये, 2019 में 80 लाख रुपये, 2020 में 80 लाख रुपये, 2021 में 55 लाख रुपये, 2022 में 55 लाख रुपये,  और 2023 में 55 लाख रुपये और 2024 में 13 करोड़ रुपये आईपीएल से मिले. क्रिकेट के अलावा उन्होंने काफी पैसा एडवरटाइमेंट से भी कमाया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर सऊदी अरब में ही क्यों आयोजित हो रहा मेगा ऑक्शन, वजह बेहद दिलचस्‍प, नहीं जानते होंगे 99% लोग!

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News