देश – IRCTC का सबसे सस्ता टूर पैकेज लांच, नवंबर-दिसंबर के लिए अभी से कर लें बुकिंग #INA

IRCTC packages: मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. सर्दियां दस्तक देने को तैयार हैं. ऐसे में ये मौसम घूमने के लिए बेस्ट होता है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और आने वाले महिनों में अपने दोस्तों या फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. IRCTC ने धमाकेदार और सस्ता टूर पैकेज लांच कर दिया है. इसके तहत आप  नवंबर-दिसंबर के लिए टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. यहां आपको टूर पैकेज के जरिए अपने ट्रिप को प्लान करने में न केवल सहूलियत मिलेगी, बल्कि आने जाने में होने वाले खर्च में भी पैसे बचाने का मौका मिलेगा. अक्सर लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए पैकेज से यात्रा करना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

नवंबर के लिए ये रहा टूर पैकेज (IRCTC November 2024 Tour Package)

  1. गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर के लिए टूर पैकेज- 7 नवंबर से शुरू होंगे, जिनमें आप टिकट बुक कर सकते हैं.
  2. लखनऊ और अयोध्या टूर पैकेज- 8 नवंबर से टिकट बुक कर सकते हैं.
  3. अयोध्या, पोखरा, मुक्तिनाथ और काठमांडू टूर पैकेज- 11 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी.
  4. नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और दिल्ली टूर पैकेज- 12 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी.
  5. दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग टूर पैकेज- 16 नवंबर से टिकट बुक कर सकते हैं.
  6. आगरा, दिल्ली और जयपुर टूर पैकेज- 20 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी.
  7. गंगटोक, दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी टूर पैकेज- 30 नवंबर से यात्रा की शुरुआत होगी.

दिसंबर में शुरू हो रहे टूर पैकेज (IRCTC December 2024 Tour packages)

  1. गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनोंग और काजीरंगा टूर पैकेज- 3 दिसंबर से यात्रा की शुरुआत होगी.
  2. भुज, कच्छ, जामनगर और राजकोट टूर पैकेज- 21 दिसंबर से टिकट बुक कर सकते हैं.
  3. पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर टूर पैकेज- 24 दिसंबर से टिकट बुक कर सकते हैं.
  4. तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और पुडुचेरी टूर पैकेज- 23 दिसंबर से टिकट बुक कर सकते हैं.
  5. वडोदरा, भावनगर, सोमनाथ, द्वारका और राजकोट टूर पैकेज- 6 दिसंबर से टिकट बुक कर सकते हैं.

नवंबर-दिसंबर के टूर पैकेज में ये मिलेंगी सुविधाएं

  • नवंबर-दिसंबर के टूर पैकेज में आपको फीस में ही खाने की सुविधा मिलेगी. कई पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट या लंच के लिए अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं.
  • पैकेज में घूमने के लिए बस और कैब की सुविधा भी मिलती है. इससे आपको शहर में घूमने के लिए अलग से गाड़ी बुक नहीं करनी होगी.
  • कई पैकेज में आपको फ्लाइट से भी यात्रा का मौका दिया जाता है. पैकेज फीस में आपके आने-जाने की टिकट टूर ऑपरेटर द्वारा किया जाता है.
  • पैकेज फीस में होटल की भी सुविधा भी मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : Khatu Shyam Baba Temple: दिल्ली से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने कैसे पहुंचे? जानिए कितना आएगा यात्रा में खर्च


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News