देश – JMI Vice-Chancellor: प्रोफेसर मजहर आसिफ बनें जामिया मिलिया इस्लामिया के नए कुलपति #INA

JMI Vice-Chancellor: दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जामिया मिलिया इस्लामिया में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के लिए प्रोफेसर मजहर आसिफ को नया कुलपति नियुक्त किया है. यह नियुक्ति जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 के तहत मिली शक्तियों के आधार पर की गई है. प्रोफेसर मजहर आसिफ वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में कार्य कर रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं प्रोफेसर मजहर आसिफ. 

प्रोफेसर मोहम्मद शकील का कार्यकाल 22 मई 2024 को समाप्त हो गया था

प्रोफेसर मजहर आसिफ जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज में फारसी और सेंट्रल एशियन स्टडीज के केंद्र में प्रोफेसर हैं. इसके अलावा उन्होंने कई प्रशासनिक भूमिकाएं भी निभाई हैं, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्ट समिति और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय निगरानी समिति, एमएचआरडी के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं.जामिया मिलिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद शकील का कार्यकाल 22 मई 2024 को समाप्त हो गया था.

इससे पहले यहां कि लुकपति नजमा अख्तर थी.इस बीच, विश्वविद्यालय के नए कुलपति के चयन के लिए एक सर्च समिति का गठन किया गया था. समिति ने 26 से 27 फरवरी के बीच उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए. शिक्षा मंत्रालय द्वारा चयनित उम्मीदवार की सिफारिश राष्ट्रपति (विजिटर) को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजी गई.  

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि “भारत के राष्ट्रपति ने जामिया मिलिया इस्लामिया के विजिटर के रूप में प्रोफेसर मजहर आसिफ को इस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. उनकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जामिया मिलिया इस्लामिया एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जो न केवल बेस्ट एजुकेशन लिए जाना जाता है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए भी एक मंच है. प्रोफेसर मजहर आसिफ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को और अधिक बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें-Gujarat Board Exam 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-JMI MTech Programme: जामिया में पर्यावरण प्रेमियों के लिए शुरू किया कोर्स, ऐसे करें आवेदन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News