देश – Leadless Pacemaker: क्या है लीडेलेस पेसमेकर? हृदय रोगी बुजुर्ग महिला को मिला नया जीवन #INA

हृदय रोग से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला को अत्याधुनिक डिवाइस एबाट के लीडलेस पेसमेकर को प्रत्यारोपित कर नया जीवन प्रदान किया गया है. यह सब साकेत स्थित मैक्स हेल्थकेयर के अत्याधुनिक कार्डियक सेंटर में चेयरमैन और कार्डियोलॉजी प्रमुख डॉ. बलबीर सिंह की ओर से किया गया. डॉ. बलबीर सिंह के अनुसार, यह डिवाइस पारंपरिक पेसमेकर प्रत्यारोपण की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होने के साथ ही बिना ऑपरेशन के संभव है. 

जटिलताओं का सामना करना पड़ता है

यह मरीजों के लिए नई उम्मीद जगाता है. डॉ. बलबीर ने बताया कि लीडलेस पेसमेकर, पारंपरिक पेसमेकर की तुलना में कई जटिलताओं और जोखिम को खत्म करता है. डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि पारंपरिक पेसमेकर वाले आठ में से एक मरीज को लीड या प्रत्यारोपण के लिए बनाई गई पॉकेट के कारण जटिलताओं का सामना करना पड़ता है. लीडलेस पेसमेकर इन जोखिमों के साथ संक्रमण की संभावना को कम करता है. इसके साथ दिखाई देने वाले निशानों को पूरी तरह खत्म कर देता है.

ये भी पढ़ें: Delhi pollution : आज से दिल्ली में लागू हुआ ग्रैप-3, जानें क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां, क्या हैं इसके मायने

लीडलेस पेसमेकर के प्रत्यारोपण में शरीर के विशेष स्थान पर एनेस्थीसिया की आवश्यकता होती है. इसमें अधिकांश ऑपरेशन मात्र 30 मिनट में पूरा हो जाता है. लीडलेस पेसमेकर को पैर की नसों के माध्यम से प्रत्यारोपित किया जाता है और हृदय के निचले दाएं कक्ष में सावधानीपूर्वक रखा जाता है. एक बार स्थापित होने के बाद, उन्नत हेलिक्स तकनीक यह तय करती है कि डिवाइस हृदय के ऊतकों से  सुरक्षित रूप से जुड़ी रहे, जिससे स्थिरता और प्रभावशीलता बढ़े. 

डॉ.सिंह के अनुसार, रिकवरी अवधि आम तौर पर संक्षिप्त होती है, जिससे मरीज 24-48 घंटों के अंदर नियमित गतिविधियों में वापस आ सकता है. लीडलेस पेसमेकर अत्याधुनिक तकनीक से लैस होने के साथ ही इसकी लंब बैटरी मरीज को राहत प्रदान करती है. इसके साथ जरूरत पड़ने पर इसे बाहर निकालने का भी विकल्प प्रदान करती है. डॉ.सिंह ने कहा, डिवाइस की कार्यक्षमता की निगरानी को लेकर प्रक्रिया के एक महीने, तीन महीने और छह महीने के नियमित जांच होती है. 

लीडलेस पेसमेकर क्या है?

लीडलेस पेसमेकर एक छोटा उपकरण है जिसे डॉक्टर धीमी हृदय गति को रोकने के लिए आपके हृदय में डालता है. लीडलेस पेसमेकर के सभी हिस्से एक डिवाइस के अंदर होते हैं. कोई अलग बैटरी नहीं है और इसमें लीड (तार) की आवश्यकता नहीं है. पूरा उपकरण आपके हृदय के दाएं वेंट्रिकल (हृदय कक्ष) में बैठया जाता है. लीडलेस पेसमेकर लगभग 1 से 1.5 इंच (3 से 4 सेंटीमीटर) लंबे होते हैं. यह उपकरण एक छोटे धातु सिलेंडर जैसा दिखता है. 

किस तरह से करता है काम?

डॉक्टर उपकरण को आवश्यकता पड़ने पर आपके हृदय की मांसपेशियों में छोटे विद्युत आवेग भेजने  के लिए प्रोग्राम करता है. यह सीसा रहित पेसमेकर आपके हृदय के विद्युत संकेतों को समझ सकता है. यह अतिरिक्त विद्युत आवेग प्रदान कर सकता है जब आपके प्राकृतिक आवेग पर्याप्त नहीं होते हैं.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News