देश – LIVE: रतन टाटा के निधन से शोक में देश, महाराष्ट्र सरकार ने कार्यक्रम रद्द किए – #INA

Ratan Tata Demise: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है। बुधवार रात 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से कारोबारी से लेकर मनोरंजन, राजनीति, खेल जगत तक शोक पसर गया है। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए NCPA में रखा जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसका ऐलान किया है।

टाटा के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हम – उनके भाई, बहन और परिवार, उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून पाते हैं, जो उनका सम्मान करते थे। हालांकि, अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना ‘मित्र और मार्गदर्शक’ बताया।

महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने टाटा के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में सभी मनोरंजन और जश्न के कार्यक्रम रद्द रहेंगे। साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

यहां देखें लाइव अपडेट्स-

05:58 AM Ratan Tata Death LIVE Updates- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है।’

05:57 AM Ratan Tata Death LIVE Updates- हरभजन सिंह ने कहा, ‘RIP सर, सतनाम वाहेगुरु। रतन टाटा जी आधुनिक भारत के निर्माता के तौर पर हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। उनके नेतृत्व, विनम्रता और नैतिक और मूल्यों को लेकर उनकी प्रतिबद्धता ने ऐसा मानक तैयार किया है, जो कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। उनकी विरासत हमेशा याद की जाएगी और सिर्फ उनकी बनाई हुई कंपनियों के लिए ही नहीं, बल्कि ऐसी अनगिनत जिंदगियों के लिए, जिन्हें उनकी करुणा और उदारता ने छुआ है।’

05:54 AM Ratan Tata Death LIVE Updates- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि उद्योगपति रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य में सभी जश्न और मनोरंजन कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। सीएम शिंदे ने गुरुवार को एक दिन के शोक का भी ऐलान किया है।

05:49 AM Ratan Tata Death LIVE Updates- रतन टाटा के पार्थिव शरीर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके कोलाबा स्थित आवास पर लाया गया। बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

05:37 AM Ratan Tata Death LIVE Updates- रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, ‘उद्योगपति रतन टाटा के निधन के कारण कल मुंबई में राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं…।’

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science