देश – Maharashtra CM: ये दिग्गज नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कर दिया खुलासा #INA
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा वाले महायुति गठबंधन में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है. प्रचंड जीत के बावजूद अब तक मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान नहीं हो पाया है. शिवसेना और भाजपा में मंथन चल रहा है. हालांकि, प्रदेश में हर कोई देवेंद्र फडणवीस का नाम ही फिक्स मान रहा है. मुख्यमंत्री पद की आधिकारिक घोषणा होने से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन पांच दिसंबर को नई सरकार के रूप में शपथ ग्रहण करेगी.
पहले जानिए, किस दल के पास हैं कितने सीटें
बता दें, 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में मतदान हुए थे. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी और भाजपा वाले महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा ने अकेले अपने दम पर 132 सीटे जीती है. शिवसेना ने 57 तो एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आए थे. परिणामों की घोषणा को अब तक सात दिन बीत चुके हैं, पर मुख्यमंत्री पद के लिए अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव
भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम
नाम ना जाहिर करने की शर्त पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि अब सबकी नजर विधायक दल की बैठक पर है. विधायक दल की बैठक में ही नए नेता का चयन होगा. दो दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- EPFO 3.0: अब 12 से अधिक कटेगा आपका PF, EPFO में बड़े एक्शन की तैयारी में सरकार
फडणवीस के सीएम बनने पर क्या है शिंदे और पवार की राय
एकनाथ शिंदे ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पद की लालसा उन्हें कभी थी ही नहीं. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर उन्हें विश्वास है. भाजपा आलाकमान, जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगा, वह उन्हें मान्य है. शिवसेना भाजपा आलाकमान के फैसले का समर्थन करेगी. इसके अलावा, गठबंधन में शामिल एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का समर्थन किया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Cheetah Corridor: अब कूनो के चीते राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भरेंगे चौकड़ी, टूरिस्ट ऐसे उठा सकते हैं लुत्फ
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.